सर्व समाज मोक्षधाम सेवा समिति के 8 वर्ष पूर्ण होने पर वार्षिक वृक्षारोपण

0
139

गोंदिया,दि.२४ः-सर्व समाज मोक्षधाम सेवा समिति के सेवा कार्य को २३ जून को 416 सप्ताह (8 वर्ष) पूरे होने पर प्रतिवर्षा नूसार इस वर्ष भी वृक्षारोपण व सामूहिक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की शुरुवात नियमित पद्धति से 3 बार ओमकार, 13 विजय महामंत्र, हनुमान चालीसा करके किया गया।

गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल द्वारा अपने मनोगत में मोक्षधाम सफाई अभियान को 8 वर्षो से चलानें व आगे भी ऐसे ही सेवा निरंतर चले इसलिए पूरे सर्व समाज मोक्षधाम सेवा समिति को अभिनंदन किया एवं गोंदिया के डंपिंग यार्ड की समस्या को जल्द से जल्द समाप्त करने का आश्वासन दिया।गोंदिया जिले के पुलीस अधीक्षक निखिल पिंगले इन्होंने अपने मनोगत की शुरुवात सर्व प्रथम मारुति स्तोत्र से कर उसका महत्व बताते हुए समाज की एकजुटता व कटिबद्ध रहने के लिए गोंदिया वासियों की सराहना करके सर्व समाज मोक्षधाम सेवा समिति का मनोबल बढ़ाने के लिए मोक्षधाम सेवा कार्य की अभी ये शुरुवात है सभी मिलकर पुरे शहर को स्वच्छधाम बनाना है ऐसी इच्छा जाहिर की।

साथ ही में आज के इस सेवा कार्य में आए हुए अतिथियों के द्वारा गोंदिया के सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वालो का सत्कार किया गया।जिसमे बढ़ते कदम : सिंधी समाज द्वारा सर्व प्रथम लगभग 15 वर्ष पहले स्वर्ग रथ के सेवा की शुरुवात की गई.मुन्नालालजी यादव  गोंदिया के गौरव धावक जिनकी उम्र 82 वर्ष होने पर भी दुबई के मैराथन में गोल्ड मेडल जीते.नरेश लालवानी व आदेश शर्मा : नेत्रदान की सेवा के लिए निरंतर कार्य.उदयभान निर्वाण 1999 के कारगिल युद्ध मे लड़ाई करते वक्त दाए पैर गवाए, साथ में सायकल संडे संस्था के साथ इस वर्ष डोंगरगढ़ सायकल चलाकर आना जाना भी किया.

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि विधायक विनोद अग्रवाल, कार्यक्रम के अध्यक्ष पुलीस अधीक्षक निखील पिंगळे,भिकम शर्मा, अध्यक्ष विहिप गोंदिया,पूजाताई सेठ सभापती जि.प., चिरागभाई पटेल,जयंत शुक्ला,रवि सपाटे,रुपेश निंबार्ते,राकेश दमाहे,वंदनाताई पाठक एवं गोंदिया के गणमान्य नागरिक और सर्व समाज मोक्षधाम सेवा समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।