बड़े हुए विद्युत बील की दरें कम करने जनता के आमदार को सौंपा ज्ञापन

0
93

गोंदिया= महाराष्ट्र सरकार द्वारा कुछ दिनों पहले ही घरगुती विद्युत बिल की दरों में बढ़ोतरी की गई। जिससे लोगों के घरों का बिजली बिल लगभग डबल हो गया है। जो बिजली बिल की दर सन 2022 में ₹07 थी वह अभी वर्तमान समय में 2024 में ₹11 पहुंच गई है।जो दर पहले 10 रुपये थी वो आज 15 रुपए के पास पहुच गई है।
जिस कारण आम जनता के सामने बड़े हुए इलेक्ट्रिक बिल के कारण भारी मात्रा में आर्थिक संकट निर्माण हो गया है।
लोगों के सामने सबसे पहले यही प्रश्न निर्माण होता है कि आखिर आम जनता अपना घर कैसे चलाएं बच्चों की शिक्षा में पैसे खर्च करें या जितना रुपए कमाते हैं।
उसका एक बड़ा हिस्सा इलेक्ट्रिक बिल के रूप में सरकार को अदा करें।सामान्य वर्ग का व्यक्ति जितना रुपया कमाता है।उसमें से आधा रुपया तो सिर्फ इलेक्ट्रिक का बिल भरने में ही जा रहा है, जिससे लोगों के सामने उदर निर्वाह का प्रश्न भी निर्माण हो रहा है।जिस कारण वर्तमान महाराष्ट्र सरकार के प्रति जनता के मन में बड़े हुए इलेक्ट्रिक बिल को लेकर काफी नाराजी फैली हुई है।लोगों में चर्चा है कि सबसे ज्यादा बिजली का निर्माण महाराष्ट्र राज्य में ही होती है।
उसमें से कुछ वर्ष पूर्व गोंदिया जिले के ही तिरोड़ा क्षेत्र में अदानी पावर प्लांट लगा है।फिर भी गोंदिया जिला वासियों को उसका किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिल रहा है।
जबकि बाकी राज्यों में महाराष्ट्र राज्य से बिजली की कीमत काफी कम है। जिसको देखते हुए महाराष्ट्र सरकार के प्रति काफी नाराजी का सूर जनता के बीच में पनप रहा है।बड़े हुए विद्युत बिल के कारण लोगों को घर चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको देखते हुए आज गोंदिया विधानसभा में जनता के आमदार विनोद जी अग्रवाल को बड़े हुए इलेक्ट्रिक बिल की दरे कम करवाने के लिए गोंदिया शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा निवेदन देकर मांग की गई की बड़े हुए विद्युत बिल कि दरे कम करवाने के लिए महाराष्ट्र में चल रहे अधिवेशन में बड़े हुए विद्युत बिल का मुद्दा अधिवेशन में उठाकर, जनता को बड़े हुए विद्युत बिल की दरो को कम करवाकर राहत दिलवाएं।
जिस प्रकार सरकार ने किसानों को बिल माफ कर दिए हैं, और फ्री में बिजली दे रहे हैं।उसी प्रकार आम जनता को भी बड़ी हुई बिजली की दरें कम करवाकर राहत दिलवाने का कार्य जनता के आमदार द्वारा किया जाना चाहिए।
जिस पर विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा कि वे अवश्य ही विधानसभा के पटल पर बड़े हुए इलेक्ट्रिक बिल का मुद्दा रखकर जनता को विद्युत बिल की बड़ी हुई दरो से राहत दिलवाने के लिए कार्य करेंगे।
इस अवसर पर निवेदन देते समय नपा के पूर्व सभापति बंटी पंचबुद्धे, पूर्व सभापति दीपक बोबडे, सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश कुमार मिश्रा, ऋषिकांत साहू, राजेंद्र कावडे,छोटू रामटेकर, अनिल शरणागत,राजू पंडीतकर, असलम अली गुलाब माने, अहमद मनिहार, अमित बिरिया,राजेश पटले बालू देशमुख आदि लोग उपस्थित थे।