ब्रम्हकुमारी एक आध्यात्मिक आंदोलन : पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल

0
71

गोंदिया.पुर्व विधायक गोपालदासजी अग्रवाल ने सैकडो श्रध्दालुओं की आस्था के प्रतिक, गोंदिया के न्यु
लक्ष्मीनगर स्थित श्री ब्रहृमकुमारी आश्रम परिसर में 20 लाख रू. की निधी सभागृह निर्माण व सौंदर्गीकरण कार्य हेतु, शासन से मंजुर करायी. निर्माणकार्य का शिलान्यास (ता.11) को पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के शुभ हस्ते, क्षेत्रीय संयोजिका ब्रहृमकुमारी राजयोगीनी रत्नमाला दीदी की प्रमुख उपस्थिती में अशोक चौधरी, नंदुभाऊ बिसेन, धनलाल ठाकरे, रमेश बिसेन, शामदेवी ठाकरे, विनोद हरिणखेडे, आतिश सिल्लारे आदि की प्रमुख उपस्थित में संपन्न हुआ.
इस अवसर पर उपस्थितों को संबोधित करते हुए पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि, प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय ने ओम शांती के माध्यम से संपुर्ण विश्व को शांती-सदभाव और आध्यात्म की ओर अग्रसर किया है और हर्ष की बात है कि आज करोंडो की संख्या में प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय के अनुयायी, पुरे विश्व में शांती के ध्वजवाहक के रूप में प्रजापिता ब्रम्हकुमारी के विचारों का प्रसार कर रहे है. ब्रम्हकुमारी के आध्यात्मिक संगठन से मेरा पुराना नाता रहा है. मैंने ब्रम्हकुमारी ईश्वरी संगठन के माऊंट आबु स्थित मुख्यालय आश्रम परिसर में भी भेंट दी है और वहां से मुझे आध्यत्म के माध्यम से स्वंय से जुडने का मंत्र मिला. ब्रम्हकुमारी के आध्यत्मिक क्रांती में इस विकास कार्य के माध्यम से हम कुछ कर सके, इसका हमेशा संतोष रहेंगा, ऐसे उद्गार पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने व्यक्त किये.
प्रमुख रूप से शहर भाजपा अध्यक्ष अमित झा, नप पुर्व पार्षद मैथुलाताई बिसेन, नप पुर्व पार्षद बंटी पंचबुध्दे, दिपक देशमुख, गजेन्द्र फुंडे, पंस सदस्य विनोदभाऊ बिसेन, संजुभाऊ ठाकरे, पंकज जायसवाल, एड. प्रमोद फुंडे, बाबा बिसेन, भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री कुणाल बिसेन सहित बडी संख्या में नागरीकगण उपस्थित थे.