आर्ट ऑफ लिविंगद्वारा प्रभावशाली सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

0
60

गोंदिया,दि.०६-स्थानिय श्री गुरु गोरछनाथ चेरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल,मळी, श्रीनगर गोंदिया मे २३ से २९ सितंंबर तक आर्ट आॅफ लिविंगद्वारा प्रभावशाली युवा नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.7 दिवसिय इस शिविर में संवाद,कला,नेतृत्व क्षमता,निर्णय क्षमता,सामाजिक जिम्मेदारी लेने की क्षमता,तीक्ष्ण बुध्दि,आत्मविश्वास, स्वास्थ्य, सकारात्मकता,विचारों की स्पष्टता,हर परिस्थिति में खुश रहना,तनाव प्रबंधन,समय प्रबंधन,टीमवर्क,चुनौतियों का सामना करना(योग, ध्यान, प्राणायाम , सुदर्शन क्रिया) आदि के बारे मे प्रशिक्षण दिया जायेगा.इस प्रशिक्षण शिबिर मे 18 वर्ष के उपर महिला या पुरुष कोई भी अपना नाम Registration https://aolt.in/785238 इसपर दर्ज करा सकता है,एैसी जानकारी आयोजक के द्वारा दी गयी है.प्रशिक्षण मे सहभाग लेने हेतू दिनेश गोंदिया- 9021158907,चंद्रप्रकाश गोंदिया -9823986714,सुरेंद्र गोरेगाव- 7972455205,बाबा गोरेगाव – 9423413954,योगेश गोरेगाव – 9823183778,विष्णू गोंदिया – 9689910247,महेश तिरोडा -9370480980 एंव राजेश तिरोडा 9689251703 से भी संपर्क किया जा सकता है.