समाजसेवी गुड्डू चांदवानी और विश्व हिंदू परिषद के हरीश अग्रवाल बने डीआरयूसीसी के सदस्य

0
19
वाढदिवसाच्या शुभेच्छा

गोंदिया के समाजसेवी गुड्डू चांदवानी और विश्व हिंदू परिषद के हरीश अग्रवाल बने डीआरयूसीसी के सदस्य

गोंदिया, 13 सितंबर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के अंतर्गत नागपुर डिवीजन की रेल उपयोगकर्ता परामर्श समिति (डीआरयूसीसी) में गोंदिया के दो प्रतिष्ठित समाजसेवियों, विनोद चांदवानी (गुड्डू) और हरीश घनश्याम अग्रवाल, का चयन आगामी 2024 से 2026 के कार्यकाल के लिए किया गया है। इनका चयन रेलवे सेवाओं में सुधार और क्षेत्रीय विकास के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए किया गया है, जो गोंदिया और इसके आसपास के क्षेत्रों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

विनोद चांदवानी (गुड्डू), जो भारतीय जनता पार्टी के गोंदिया शहर महामंत्री हैं, पहले से ही डीआरयूसीसी के दो कार्यकाल पूरे कर चुके हैं। यह उनका तीसरा कार्यकाल होगा, जो उनके निरंतर प्रयासों और रेलवे सेवाओं के प्रति समर्पण का प्रतीक है। उनके पिछले कार्यकालों में उन्होंने गोंदिया और आसपास के क्षेत्रों की रेलवे सेवाओं में महत्वपूर्ण सुधार लाने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। उनकी व्यापक सोच और अनुभव से इस बार भी यात्रियों और रेलवे सुविधाओं में बेहतरी की उम्मीद है।

वहीं,हरीश घनश्याम अग्रवाल, जो विश्व हिंदू परिषद के गोंदिया नगर मंत्री हैं, को भी इस समिति में सदस्य के रूप में चयनित किया गया है। हरीश अग्रवाल पहले भी गोंदिया स्टेशन समिति के सदस्य रह चुके हैं, जहाँ उन्होंने रेलवे स्टेशन की सुविधाओं के सुधार और यात्रियों की समस्याओं के निवारण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए थे। उनकी संगठनात्मक क्षमताएं और समाजसेवा के प्रति समर्पण उनके इस नए कार्यकाल में भी दिखाई देंगे।

डीआरयूसीसी समिति का उद्देश्य रेलवे और जनता के बीच एक सेतु का कार्य करना है, जिससे रेलवे की सेवाओं में सुधार हो और यात्रियों की समस्याओं का समाधान हो सके। इस समिति में सदस्यों की भागीदारी रेलवे प्रशासन को यात्रियों की वास्तविक आवश्यकताओं से अवगत कराने और उन्हें दूर करने की दिशा में महत्वपूर्ण होती है।

इस सम्मानित पद के मिलने पर दोनों नवनिर्वाचित सदस्यों ने गोंदिया जिले के प्रमुख संगठनों और समुदायों का आभार व्यक्त किया। विनोद चांदवानी (गुड्डू) और हरीश अग्रवाल ने कहा, “हम इस सम्मान के लिए विश्व हिंदू परिषद, भारतीय जनता पार्टी गोंदिया जिला, राइस मिल एसोसिएशन गोंदिया जिला, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर डिवीजन के अधिकारीगण, और हमारे समाजबंधु व इष्ट मित्रों का तहे दिल से आभार व्यक्त करते हैं। यह जिम्मेदारी हमें रेलवे सेवाओं में और सुधार लाने और यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है।”

इस अवसर पर, विनोद चांदवानी (गुड्डू) ने यह भी कहा, “मेरा लक्ष्य हमेशा से गोंदिया और इसके आसपास के क्षेत्रों की रेलवे सेवाओं को सर्वोत्तम स्तर पर लाने का रहा है, और इस समिति में पुनः चयनित होने से मुझे यह अवसर मिला है कि मैं इसे और बेहतर बना सकूं।”