गोंदिया- काव्य साधना में रत कवियों के प्रोत्साहन हेतु भिन्न भाषी साहित्य मंडल गोंदिया अपने स्थापना से लेकर आजतक सदैव प्रयासरत रहा है। इसीक्रम मे विगत कुछ वर्षों से चली आ रही मासिक कवि-गोष्ठी की श्रंखला मे सितम्बर माह-२४ की कवि गोष्ठी रविवार दिनांक २२ सितम्बर को दोपहर बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ओबीसी कर्मचारी असोसिएशन, रेलवे अधिकारी विश्राम गृह के सामने, रेलवे कालोनी में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता गोष्ठी के प्रभारी संयोजक वरिष्ठ कवि प्रकाश मिश्रा ने की। विशेष बात यह रही कि इसी दिन उनका जन्म दिन होने पर केक काटकर उनका जन्म दिन सोत्साह मनाया गया तथा भिन्न भाषी साहित्य मंडल द्वारा शाल एवंम पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका सत्कार किया गया। अन्य उपस्थित कवि मित्रों रसिकों ने भी उन्हें जन्म दिन की बधाई एवं स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम में बतौर प्रमुख अतिथि कवि ग़ज़लकार रूपचंद जुम्हारे, वरिष्ठ कवि रमेश शर्मा एवं मंच संचालक वरिष्ठ कवि छगन पंचे मंचासीन थे। माँ सरस्वती के पूजन एवं कवि गीतकार शशि तिवारी के मधुर स्वरों में माँ शारदा की वंदना से गोष्ठी का शुभारंभ हुआ। हिन्दी माह के अंतर्गत आयोजित कवि गोष्ठी में कवियों ने हिन्दी को राष्ट्रभाषा का सम्मान दिलाए जाने के स्वर गुंजाए साथ ही विविध विधाओं की काव्य रचनाओं का पाठ कर गोष्ठी को यादगार स्वरूप प्रदान किया।कवि- गोष्ठी मे पहली बार सहभागी हुए कवि संतोष सिंह नैकाने एवं कवयित्री श्रीमती शालु कृपाले का अभिनन्दन किया गया। इनके अलावा सर्वश्री चन्द्रप्रकाश बनकर, नरेश आर. गुप्ता, दिनेश कुर्वे, किशनलाल सिंह गुरु, निखिलेशसिंह यादव, रूपचंद जुम्हारे, शशि तिवारी, छगन पंचे छगन, रमेश शर्मा तथा प्रकाश मिश्रा आदि ने अपने काव्यपाठ से गोष्ठी को गरिमामयी बनाया। रमेश शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हिन्दी को राजभाषा से राष्ट्र भाषा बनाने की ओर शासकीय प्रयास नगण्य है। इसलिये हिन्दी आज भी उपेक्षित है।
इस प्रसंग पर श्री निखिलेशसिंह यादव को उनकी हिन्दी सेवा के लिए भव्या फाऊंडेशन द्वारा जयपुर में सम्मान, श्री नरेश गुप्ता को पं. दीनदयाल उपाध्याय हिन्दी विद्यापीठ मथुरा द्वारा विद्या वाचस्पति मानद उपाधि प्रदान किये जाने एवं इसी माह चन्द्रप्रकाश बनकर का जन्म दिन होने पर उनका भी पुष्प गुच्छ प्रदान कर मंडल द्वारा स्वागत किया गया। गोष्ठी का उत्कृष्ट संचालन कवि छगन पंचे व आरंभिक कार्यवाही का संचालन मंडल के संयोजक श्री शशि तिवारी ने किया। आभार सचिव मनोज एल जोशी ने प्रदर्शित किया। इस अवसर पर कैलाश भादुपोते, ओमप्रकाश शर्मा चुलेट, ऋतुराज मिश्रा सहित अन्य काव्य रसिक उपस्थित थे। आगामी अक्टूबर माह की मासिक कवि गोष्ठी की तिथि शीघ्र ही घोषित की जाएगी।