गोंदिया,-भगवान महावीर के २५५०वें निर्वाण कल्याणक वर्ष के अवसर पर महाराष्ट्र शासन के सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा राज्य स्तरीय समिति का गठन कौशल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढा की अध्यक्षता में किया गया है। जिला स्तर की समिति माननीय जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनाई गई है जिसमें संबंधित शासकीय अधिकारियों के साथ राजेन्द्र जैन (पूर्व विधायक), रवि कासलीवाल, पदम लुनिया, दिनेश बैद, प्रवीण पगारिया, संजय जैन अशासकीय सदस्य के रूप में मनोनीत किए गए हैं। महाराष्ट्र शासन के सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा राज्य स्तरीय निबंध स्पर्धा का आयोजन किया गया है सभी स्कूलों में कक्षा ५ वीं से ७वीं एवं ८ वीं से १०वीं इन दो वर्गों में यह प्रतियोगिता होगी। विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
इस हेतु जिला समिति की सभा जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित हुई जिसमें जिलाधिकारी प्रजीत नायर द्वारा कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु संबंधित शासकीय अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया।
गोंदिया जिले में स्थित सभी स्कूलों में प्रतिस्पर्धा आयोजित करने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं, इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भी शाला प्राध्यापकों से निवेदन किया जा रहा है कि भगवान महावीर प्रभु के सिध्दांतों को वर्तमान पीढ़ी को परिचित कराने हेतु शासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अपने विद्यालय की सहभागिता सुनिश्चित करें।