गोंदिया,दि.२८ः-बहुजन समाज पार्टी के केंद्रीय प्रदेश प्रभारी तथा पुर्व राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ व महाराष्ट्र राज्य के प्रदेश अध्यक्ष एड. सुनील डोंगरे इनका 30 सितंबर 24 सोमवार को पहली बार गोंदिया जिले में आगमन हो रहा है.
बहुजन समाज पार्टी महाराष्ट्र राज्य द्वारा आरक्षण बचाव बहुजन बचाव,राज्य स्तरीय संविधान जन जागरण रैली दीक्षाभूमि ते चैत्यभूमि गोंदिया जिले में आगमन पर भव्य स्वागत व रैली दोप.3 बजे नवेगांव मुंडीपार तिरोड़ा से भ्रमण करते हुए गोंदिया की और प्रस्थान होगी. गोंदिया मे शाम 6 बजे से संथागार हॉल हड्डीटोली गोंदिया में सभा व प्रबोधन के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. सुबह करीब 9 बजे दरम्यान गोरेगांव, सड़क अर्जुनि मार्ग होते हुए गड़चिरोली जिले में जायेगी.
अतः ह गोंदिया जिले के समस्त जनता जनार्दन से एवम बहुजन समाज पार्टी के समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं विनंती है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहकर इसे सफल करे ऐसी अपील बसपा गोंदिया जिला महासचिव उत्तम मेश्राम ने की है.