सरस्वती महिला विद्यालय की पुर्व प्राचार्य त्रिवेणी तुरकर इनका देहांत

0
329
वाढदिवसाच्या शुभेच्छा

गोंदिया,दि.२९ः स्थानिय सरस्वती महिला विद्यालय की पूर्व प्राचार्या एंव हिंदी साहित्य की लेखिका रही हिंदी साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित श्रीमती त्रिवेणी मोहनलाल तुरकर इनका 77 की उम्र मे मामा चौक स्थित निज निवास मे आज २९ सितंबर को सुबह ८ बजे के करीब स्वर्गवास हुवा इन्होंने बाल साहित्य पर आधारित चार पुस्तकें लिखी है। वे गोंदिया के प्रसिध्द चिकित्सक एंव पवार प्रगतीशिल मंच के पुर्व संचालक डाॅ.घनश्याम तुरकर इनकी माताजी हैकल 30 सितंबर को स्थानीय मोक्षधाम में सुबह ११ बजे अंतिम संस्कार किया जाऐगा। त्रिवेणी तुरकर अपने पिछे प्रख्यात चिकित्सिक पुत्र ड़ाॅ.घनश्याम तुरकर एंवर भरापुरा परिवार छोड़ के चली गई है