रंगोली बनाकर की संत कबीर की छात्रायोने  मतदान की जनजागृती   

0
96
 गोंदिया  दि. 19: दिनांक 19 ऑक्टोबर 2024 को संत कबीर हायस्कूल शिवणी त जी गोंदिया की छात्रायोने स्कुल परिसर मे अपनी कला से मतदान जण जागृती के लिये रंगोली बनाई । रंगोली निरीक्षण के लिये सौ भारती मॅम, पल्लवी मॅम, तथा सोनाली मॅम  को कार्य दिया गया जीसमे दिव्या धोमने को प्रथम ,सोनाक्षी     बारमाटे द्वितीय तथा मुस्कान उके को तृतीय क्रमांक दिया गया। स्कुल के प्रधानाचार्य के द्वारा सभी शिक्षक तथा विध्यार्थीयोका अभिनंदन किया गया।