`मुंबई में शपथ लेने के तुरंत बाद सीधे पहुँचे गोंदिया, शाल-श्रीफल से जगह जगह जनता के विधायक का स्वागत..`
गोंदिया। गोंदिया विधानसभा क्षेत्र की जनता के अपार आशिर्वाद से पुनः नवनिर्वाचित हुए विधायक विनोद अग्रवाल ने कल 7 दिंसबर को मुंबई विधानभवन में शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण के पश्चात ही वे विशेष अधिवेशन के दौरान अनुमति लेकर गोंदिया के लिए लौट आये।
जनता के विधायक विनोद अग्रवाल ने गोंदिया लौटते ही सीधे रत्नारा, नवेगांव, रायपुर, बघोली में आयोजित कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज की। उनके मुंबई से विमान द्वारा नागपुर, और नागपुर से कार द्वारा इस लंबे सफर के बावजूद चेहरे पर थकावट होतें हुए अपनो के बीच उपस्थिति देख जनता में खुशी महसूस की गई।
जनता के आमदार के प्रथम आगमन पर सभी ने दिल खोलकर स्वागत, वंदन और अभिनंदन किया। शाल, श्रीफल देकर उनका स्वागत किया गया। विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा, जिस जनता के अपार प्रेम की वजह से मैं आज पुनः जनता का सेवक बना हूँ, उनके बीच पहुँचना ही मेरा पहला कर्तव्य है।
विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा, जो काम अधूरे है उसे चौगुनी रफ्तार से आगे बढ़ाना है। प्रत्येक समाज का उद्धार ही मेरा संकल्प और कर्तव्य है।आनेवाले समय में प्रत्येक ग्राम में वाचनालय हो इसके लिए प्रयास तेज करेंगे। जल, विद्युत, स्वास्थ्य, शिक्षा, को मजबूत करेंगे। हमें सबको साथ लेकर,बिना भेदभाव के आगे चलना है। पीएम आवास का पुनः सर्वे कराकर छुटे लोगो को इसमें समाविष्ट करेंगे। मोदी आवास योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगो को मिले इस हेतु हमारे प्रयास है। जरूरत मंद को पहले आवास मिले ये हमारी प्राथमिकता है।
उन्होंने रत्नारा में 114 शहीद आदिवासी गोंड गोवारी समुदाय के 30 वे श्रद्धांजलि कार्यक्रम में समाज के लिए समाज भवन देने की बात की। वहीं नवेगांव-देवरी प्रकल्प के माध्यम से सिंचन व्यवस्था में सुधार आये इस हेतु डांगोरली बंधारे के कार्य को जल्द गति देने हेतु आश्वस्त किया।
कार्यक्रम के दौरान विक्की बघेले, सरपंच रत्नारा सतीशकुमार दमाहे, नवेगाव सरपंच दुलीचंद लांजेवार, रायपुर सरपंच नेवारेताई, पंस सदस्य निखिल चिखलोंडे, धनपाल धुवारे, सौ. शंकुन्तला राऊत, मदन चिखलोंडे, रामप्रसाद कंसरे, योगीप्रसाद धामडे, टूंटी ढेकवार, चैनलाल लिल्हारे, मुनेश्वर चिखलोंडे, चैनलाल दमाहे, हरिप्रसाद चिखलोंडे, गेंदलाल नेवारे, राजूजी नेवारे, खेमराज चौधरी, विशाल चौरे, मनोहर पटले, महादेव पटले, मुन्ना येड़े, संतोष कटरे, रतिराम ठाकरे, कुंवर दुधपाच, कैलाश तुरकर, लांजेवार जी टेलर, उद्देश्य चौरागड़े, सोनू टेंभरे, डॉ. गेंदलाल येड़े, पुलिस पाटील मितेश येड़े, राजू रहांगडाले, ओम रहांगडाले, केवल रहांगडाले, ज्योतिष रहांगडाले, कपूरचंद ठाकरे, फाये जी, डॉ. योगेश बिसेन, मात्रे जी, मनोज कोल्हे आदि गणमान्य व्यक्तियों सहित नागरिकों, समाजबंधुओं की उपस्थिति रही।