गोंदिया. जिला व अपर सत्र न्यायालय के विशेष सहायक न्यायधीश एम.टी. वशीम ने पोस्को प्रकरण में बंदी आरोपी गगन कृष्णा वाढवे की जमानत मंजूर की है.
बताया जा रहा है कि रामनगर पुलिस थाने के तहत एक नाबालिग लड़की 7 जुलाई 2024 को अपने घर पर अकेली थी. इस समय कथित आरोनी ने नाबालिग के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया. लड़की के पिता जब सुबह काम से घर आए तो लड़की ने उन्हें आपबिती बताई. इस पर पिता ने रामनगर थाने में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. इसके बाद 9 जुलाई 2024 को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. इस प्रकरण की जांच कर पुलिस ने दोषारोपण पत्र न्यायालय में दाखिल किया. आरोपी की जमानत को लेकर एड. अंजली एन. चव्हाण ने न्यायालय में अर्जी दाखिल की. इस पर सुनवाई कर न्यायाधीश वशीम ने आरोपी गगन वाढवे को 25 हजार रु. के मुचलके पर जमानत दे दी है.