कामठा के कुशाग्र ने बढाया जिले का गौरव भारतीय सेना में पाया लेफ्टीनेंट का पद

0
1052

गोंदिया : गोंदिया तहसील के कामठा निवासी कुशाग्र किशोर श्रीवास्तव ने महज 18 वर्ष की उम्र में भारतीय सेना में लेफ्टीनेंट बनकर जिले का गौरव बढ़ाया है.
बता दें कि कुशाग्र श्रीवास्तव ने महज 18 वर्ष की उम्र में यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण की थी. उसके बाद उन्होंने भारतीय सेना में अगले 4 वर्ष के लिए ऑफीसर्स ट्रेनिंग अकादमी में हिस्सा लिया तथा इंदोर के महू शहर में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त किया. प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद 14 दिसंबर 2024 को देहरादून के इंडियन मिलिट्री अकादमी में आयोजित पासिंग आउट परेड में उत्तीर्ण होकर कामठा के कुशाग्र श्रीवास्तव ने भारतीय सेना में लेफ्टीनेंट का पद हासिल कर कामठा के साथ ही संपूर्ण जिले को गौरवान्वित किया है. इस पासिंग आउट परेड में कुशाग्र के माता- पिता एवं भारतीय थल सेना के सेना प्रमुख तथा नेपाल के जनरल उपस्थित थे.