व्यसनमुक्त पहाट 2025 का भव्य रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन

0
71

गोंदिया. स्थानीय रेलटोली स्थित श्री गुर्जर क्षत्रिय समाजवाड़ी भवन में श्री गणेश ग्रामीण विकास शिक्षण संस्था गोंदिया के तत्वावधान में 31 दिसंबर को भव्य रंगारंग कार्यक्रमों के साथ व्यसनमुक्त पहाट 2025 का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में जिलाधीश प्रजीत नायर, सिरियल ‘छोट्या बयोची मोठ्ठी स्वप्न’ मुंबई फेम विजया बाबर, टीवी सिरियल ‘तुमची मुलगी काय करते’ फेम चंद्रलेखा जोशी व फिल्म कलाकार डा. सृष्टी जोशी विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम 5 से शाम 7 बजे, व्यसनमुक्त पहाट का उद्घाटन व सत्कार 7 से 8 बजे, व्यसनमुक्ति पर द राईज ऑफ एक्शन डाक्युमेट्री फिल्म का विमोचन 8 से 8.30 बजे, सांस्कृतिक कार्यक्रम 8 से 11.30, पुरस्कार वितरण 11.30 से 12 बजे व नए वर्ष का स्वागत 12 से रात्रि 1 बजे होगा. उल्लेखनीय है कि श्री गणेश ग्रामीण विकास संस्था के माध्यम से विगत 12 वर्षों से सतत यह आयोजन किया जा रहा है. इसके पीछे का उद्देश्य यह है कि नवयुवकों ने नशे का पहला घुट न लेकर नशे से दूर रहकर नए वर्ष का स्वागत करें. कार्यक्रम में फिल्मी कलाकार अपनी अदाओं का जलवा बिखेरेंगे. इस अवसर पर नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहने की अपील श्री गणेश ग्रामीण विकास शिक्षण संस्था के संस्थापक विजय बहेकार व व्यसनमुक्ति पहाट उत्सव समिति के अध्यक्ष सतीश नागीरेड्डी ने किया है.