राष्ट्रीय माध्यमिक विद्यालय सतोना के वार्षिक स्नेह संम्मेलन का पूर्व विधायक जैन के हस्ते उद्घाटन

0
52

गोंदिया,दि.१०ः-तहसिल अंतर्गत आनेवाली स्व. रुपचंद बहुउद्देशीय शिक्षण संस्था व्दारा संचालित राष्ट्रीय माध्यमिक विद्यालय व कला, वाणिज्य व विज्ञान कनिष्ठ महाविद्यालय सतोना में “उदय 2025” वार्षिक स्नेह संम्मेलन का आयोजन आज 10 जनवरी एक दिवसीय स्नेह संम्मेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी के रूप में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन व विशेष अतिथी के रूप में शिक्षणाधिकारी महेंद्र गजभिये, सचिव टि. एस तुरकर, उपसभापती निरज उपवंशी की प्रमुखता से उपस्थिति रही।

इस वर्ष ”उदय” संकल्पना पर आधारित विद्यार्थिओं व्दारा महाविद्यालय के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम कि प्रस्तुती कर समाज प्रबोधन, वैज्ञानिक प्रयोग, साक्षरता सह अन्य विविध विषयों पर शानदार सादरीकरण किया गया।

कार्यक्रम में राजेंद्र जैन, महेंद्र गजभिये, टि. एस तुरकर, निरज उपवंशी, केतन तुरकर, नेहा तुरकर, सायमभाऊ तुरकर, राजेश जमरे, हनस ठाकरे, एस न मानकर, डी .टी.चौहान, भूपेन्द्र बागड़े, हरिप्रशाद कंगाली, रिकेश तुरकर सहित मान्यवर, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित थे।