ज्येष्ठनागरीको की सेवा ही हमारा ध्येय-डॉ. एस.विध्यासागर मोहन

0
132

गोंदिया,१२ जनवरीः-भारतीय सास्कृंती मे ज्येष्ठ नागरीक भाईयो को निरोगी जिवन जिने का पुरा अधिकार है.और उस हेतू पहल करणे की हमारी सबकी जबाबदारी है और उसका निर्वाहन डा .मोहन बालाजी नर्सिंग गोंदिया अपना दायीत्व निभायेगी ऐसे उदगार डा.विधासागर मोहन ने व्यक्त किया.वे ज्येष्ठनागरिक सेवा संघ गोदिया मे “राजमाता जिजाऊ ,स्वामी विवेकानंद की जयंती समारोह के अवसर पर आयुष्यमान भारत योजना का कार्ड बनवाना एवंम मेडीकल शिवीर के कार्यक्रम मे अपने विचार वेक्त कर रहेथे.इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष रूप मे नारायनप्रसाद जमईवार विशेष अतिथि ज्येष्ठनागरीक सेवा संघ गोदिया के सचिव दुलिचंदराव बुध्दे, उपाध्यक्ष सजंय कटरे और सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.रोगनिदान शिवीर 194 सदस्य की जाचं की गई.इस अवसर पर ज्येष्ठनागरीक सेवा संघ गोदिया के सभी सदस्य उपस्थित थे.