अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गोंदिया में नए एस्केलेटर स्थापना कार्य पूर्ण
गोंदिया–भारतीय रेलवे पर रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की गई है। यह योजना
दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ निरंतर आधार पर स्टेशनों के विकास की परिकल्पना करती है । रेलवे स्टेशनों के
आधुनिकीकरण के लिए अमृत भारत स्टेशनों पर सौंदर्यीकरण व आकर्षक प्रवेश द्वार के साथ यात्रियों के प्रतीक्षा के
वेटिंग रूम, प्लेटफॉर्म, रिटायरिंग रूम आदि में शुरू की है। इससे आने वाले दिनों में रेलवे स्टेशनों को मौजूदा सुविधाओं
के उन्नयन और प्रतिस्थापन के साथ-साथ नई आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
इसी कड़ी में मण्डल के अंतर्गत गोंदिया रेल स्टेशन के उत्तर दिशा में नया एस्केलेटर स्थापित कर इस का सफल
परिक्षण किया गया। गोंदिया स्टेशन पर यात्रियों को बेहतर और उन्नत सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयासों के तहत
गोंदिया रेलवे स्टेशन के उत्तर दिशा में एक अत्याधुनिक एस्केलेटर की सुविधा प्रदान की गई है और जल्द ही प्रारंभ
किया जायेगा।
यह महत्वपूर्ण कदम अमृत भारत योजना के तहत उठाया गया है, जिसका उद्देश्य रेलवे स्टेशनों को यात्रियों के
लिए अधिक सुलभ और आधुनिक बनाना है। एस्केलेटर की स्थापना से वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों और अन्य
यात्रियों को प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में राहत मिलेगी। यह सुविधा स्टेशन पर बढ़ते यात्री भार को संभालने और
आधुनिकतम परिवहन सुविधाओं का हिस्सा बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा और आराम को सर्वोपरि रखते हुए ऐसे अनेक विकास कार्यों पर निरंतर
कार्य कर रहा है। गोंदिया स्टेशन पर एस्केलेटर का प्रावधान इस बात का प्रमाण है कि रेलवे यात्रियों की जरूरतों को
समझते हुए आधुनिक तकनीक और सुविधाओं को प्राथमिकता दे रहा है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल द्वारा श्री दीपक कुमार गुप्ता- मंडल रेल प्रबंधक के नेतृत्व में चरणबद्द
तरीके से शेष सभी स्टेशनों पर अमृतभारत स्टेशन प्लान के तहत सभी विकास कार्यों को जल्द पूर्ण कर लिया जायेगा
मंडल के चांदाफोर्ट, डोंगरगढ़, राजनांदगाँव में भी नए एस्केलेटर स्थापित किया जायेगा।