शहर की समस्याओं को लेकर नगर परिषद पर शिवसेना (उ.बा.ठा) का मोर्चा

0
35

गोंदिया. गोंदिया शहर के नागरिकों को लाइट, स्वास्थ्य, शिक्षा, साफ-सफाई, जलापूर्ति, आवास योजना जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन नगर परिषद पिछले कई वर्षों से इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. जिससे शहर के नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन समस्याओं को लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) जिला प्रमुख पंकज एस. यादव की नेतृत्व में 29 जनवरी को दोपहर 12 बजे नगर परिषद पर धड़क मोर्चा निकाला गया. इस दौरान शहर की विभिन्न समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने की मांग की गई तथा विभिन्न समस्याओं का ज्ञापन नप मुख्याधिकारी को सौंपा गया.
शहर में सड़क निर्माण पर करोड़ों रु. खर्च किए गए है, लेकिन इन सड़कों को बने एक साल भी नहीं हुआ और उन्हीं सड़कों को भूमिगत गटार लाइन योजना के लिए तोड़ा जा रहा है. नगर परिषद द्वारा नालियों की सफाई नहीं की जा रही है. वहीं कचरा समय पर नहीं उठाया जा रहा है. जिससे नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में पड़ने की आशंका है. घरकुल योजना और रमाई योजना के तहत लाभार्थियों को निधि वितरित नहीं की जा रही है. नगर परिषद स्कूलों की मरम्मत नहीं की गई है, जिससे स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की जान को खतरा पैदा हो गया है. धोटे सुतिका गृह अस्पताल का निर्माण पूरा हो चुका है, लेकिन इसे आज तक खोला नहीं गया है. नगर परिषद द्वारा निर्मित कई दुकानों की नीलामी अभी तक नहीं हुई है. नप स्वच्छता विभाग में कर्मचारियों की भर्ती नहीं हुई है. शहर में करोड़ों रु. खर्च कर पाइप लाइन, पंप हाऊस, बोअरवेल लगाने गए, लेकिन इनमें से आधे से ज्यादा बंद अवस्था में है. अमृत योजना के तहत रेलवे के सरकारी तालाब का सौंदर्यीकरण व सफाई करना जरूरी है, लेकिन आज तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई. शहर में बड़ी मात्रा में जमीन पर अवैध कब्जा व अतिक्रमण किया जा रहा है, लेकिन इनके खिलाफ कोई कार्रवाई होती दिखाई नहीं दे रही है. सिंधी कॉलोनी व गोंदिया शहर के मलिन बस्तियों में भूस्वामियों को भूमि का स्वामित्व हस्तांतरित करने की प्रक्रिया का क्या हुआ, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. नगर परिषद के पास कचरा जमा करने के लिए डम्पिंग यार्ड की व्यवस्था नहीं है. शहर सड़कों पर मवेशियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. जिससे आम लोगों को परेशानी हो रही है. लेकिन नगर परिषद इन मवेशियों को हटाने के लिए कोई कदन नहीं उठा रही है. नगर परिषद बिजली टैक्स, स्वास्थ्य टैक्स, शिक्षा टैक्स व अन्य टैक्स वसूल कर रही है. जिससे बिजली बिल ज्यादा आ रहा है, इस टैक्स को खत्म किया जाए. नगर परिषद द्वारा उद्यान बनाया था. लेकिन उद्यान का रखरखाव ठीक से नहीं किया जा रहा है. इसलिए उद्यान बहुत खराब स्थिति में है. बगीचे को बेहतर बनाया जाए. शहर में किराए के कमरे में चल रही आंगनवाड़ी को नगर परिषद में शामिल किया जाए. शहर में बस स्टैंड की व्यवस्था बहुत खराब है, बस स्टैंड पर महिलाओं के लिए शौचालय की सुविधा नहीं है. इन सभी व्यवस्थाओं में सुधार किया जाए, आदि मांगों को लेकर शिवसेना जिला प्रमुख पंकज यादव की नेतृत्व में नगर परिषद पर धड़क मोर्चा निकाला गया. इस दौरान सेकड़ों की संख्या में नागरिक उपस्थित थे.