गोंदिया,दि.०५ः- प्रयागराज महाकुंभ के दौरान संगम में स्नान करने के लिए प्रयागराज आने वाले यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान की जा रही है। उनकी यात्रा सुगम और सुखद रहे इसके मद्देनजर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर द्वारा महाकुंभ मेले के दौरान रेलवे के द्वारा अधिक से अधिक रेल गाड़ियों की सुविधा दी जा रही है ।
इसी कड़ी में अब दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल द्वारा निम्न विशेष रेल गाड़ियों परिचालन किया जा रहा है,
ताकि महाकुंभ मेले के अवसर पर ट्रेन में होने वाली अतिरिक्त भीड़-भाड़ के दौरान रेल यात्रियों को अधिक से अधिक कन्फर्म बर्थ/सीट की सुविधा उपलब्ध कराया जा सकें।
गाडी संख्या: 08863/08864 इतवारी-टूंडला-इतवारी कुंभ स्पेशल
गाडी क्र 08863 कुंभ मेला स्पेशल इतवारी से 07 फरवरी 2025 को 08:15 बजे प्रस्थान कर टूंडला 08 फरवरी 2025 को सुबह 09.30 बजे पहुंचेगी तथा विपरीत दिशा में 08864 कुंभ मेला स्पेशल टूंडला से 08 फरवरी 2025 को 11:30 बजे प्रस्थान कर 09 फरवरी 2025 को13:35 बजे इतवारी पहुंचेगी। ठहराव:- भंडारा रोड, तुमसररोड, गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर-जबलपुर होते हुए जाएगी।कोच संरचना: कुल 18 कोच (SLRD-2, GS-3, GSCN-10, ACCN-2, ACCW-1
गाडी संख्या: 08753/08754 रायपुर-टूंडला-रायपुर कुंभ स्पेशल
गाडी क्र 08753 कुंभ मेला स्पेशल रायपुर से 09 फरवरी 2025 को 07:15 बजे प्रस्थान कर टूंडला 10 फरवरी 2025
को सुबह 09.30 बजे पहुंचेगी तथा विपरीत दिशा में 08754 कुंभ मेला स्पेशल टूंडला से 10 फरवरी 2025 को 11:30 बजे प्रस्थान कर 11 फरवरी 2025 को 15:30 बजे रायपुर पहुंचेगी। ठहराव:- राजनांदगाँव, डोंगरगढ़, गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर-जबलपुर होते हुए जाएगी। कोच संरचना: कुल 16 कोच.
गाडी संख्या: 08253/08254 बिलासपुर-वाराणसी-बिलासपुर कुंभ स्पेशल
गाडी क्र 08253 कुंभ मेला स्पेशल बिलासपुर से 22 फरवरी 2025 को 08:15 बजे प्रस्थान कर वाराणसी 23 फरवरी
2025 को सुबह 10.00 बजे पहुंचेगी तथा विपरीत दिशा में 08254 कुंभ मेला स्पेशल वाराणसी से 24 फरवरी 2025 को 10:50 बजे प्रस्थान कर 25 फरवरी 2025 को 10:40 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। ठहराव:- राजनांदगाँव, गोंदिया, बालाघाट,नैनपुर-जबलपुर होते हुए जाएगी। कोच संरचना: कुल 22 कोच.