गोंदिया मे २ मार्च को रामायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर का शुभारंभ

0
672
शुभारंभ

गोंदिया,दि.२८ः जिले की जनता के साथ साथ पडोसी राज्य मध्यप्रदेश की जनता को अच्छे से अच्छी चिकित्सा उपलब्ध कराने के उद्देश से बनाये गये रामायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर का २ मार्च रविवार को भव्य शुभारंभ कार्यक्रम दोपहर १२ बजे आयोजित किया गया है.स्थानिय रानी अवंतीबाई चौक स्थित बोपचे पेट्रोल पंप के सामने स्थापित रामायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर का उदघाटन राज्यसभा सासंद एंव पुर्व केंंद्रीय मंत्री प्रफुल पटेल इनके हस्ते किया जायेगा.

इस अवसर पर जिले के पालकमंत्री बाळासाहेब पाटील,सासंद डाॅ.प्रशांत पडोले, साकोली के विधायक नाना पटोले,विधानपरिषद के विधायक डाॅ.परिणय फुके ,तिरोडा के विधायक विजय रहांगडाले,गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल,देवरी के विधायक संंजय पुराम,अर्जुनी मोरगाव के विधायक इंजि.राजकुमार बडोले,जिल्हा परिषद के अध्यक्ष लायकराम भेंडारकर, पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल, पुर्व विधायक राजेंद्र जैन,मध्यप्रदेश के बालाघाट सासंद भारती पारधी,पुर्व मंत्री गौरीशकंर बिसेन,परसवाडा के विधायक मधु भगत,वारासिवनी के विधायक विक्की पटेल,कटंगी के विधायक गौरवसिंह पारधी,लांजी के विधायक राजकुमार करार्ह,बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे,पुर्व विधायक रामकृष्ण कावरे,रमेश भटेरे,हिना कावरे,गोंदिया जिला कलेक्टर प्रजित नायर,पुलीस अधिक्षक गोरख भामरे,अप्पर पुलीस अधिक्षक नित्यानंद झा,शासकीय मेडीकल काॅलेज के अधिष्ठाता डॉ. कुसुमाकर घोरपड़े,जिल्हा शल्यचिकित्सक डॉ.अमरीश मोहबे,नगर परिषद के मुख्याधिकारी संदीप चिंद्रवार,उपविभागीय पुलीस अधिकारी रोहिणी बनकर,रामनगर पुलीस थाने के पुलीस निरिक्षक प्रवीण बोरकुटे,नगर परिषद के पुर्व सभापति घनश्याम पानतावणे,पूर्व सभापति बंटी पंचबुध्दे,श्रीमती मैथुला बिसेन,महाराष्ट्र काँग्रेस के सचिव अमर वराडे आदी गणमान्य उपस्थित रहेंगे.

रामायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर के शुभारंभ के अवसरपर डाॅ.ओम बघेले,डॉ. निशांत करवाडे,डाॅ.स्विटी टी.कटरे(बघेले),डॉ. विनय रहांगडाले,डॉ.आकांक्षा सिंग राज करवाडे,डॉ.मिताली सी.पारधी(रहांगडाले),श्रीमती रीमा बघेले,तुमेरसिंह बघेले,माया करवाडे,भगवान करवाडे,श्रीमती खिलेश्वरी कटरे,ऍड.टी.बी.कटरे,श्रीमती अंजली रहांगडाले,प्रमोदकुमार रहांगडाले,डॉ.रेखा लाल,बी.एन.लाल,डॉ.रागिनी पारधी,डॉ.सी.के.पारधी इन्होने सभी से उपस्थित रहने का अनुरोध किया है.