महिला मेळावा एवं फूड फेस्टिवल का पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के हस्ते उदघाट्न

0
17

गोंदिया : सुभाष ग्राउण्ड, गुरुनानक स्कूल परिसर गोंदिया में होप फाउंडेशन द्वारा आयोजित २ दिवसीय महिला मेळावा एवं फूड फेस्टिवल का उदघाट्न पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन के हस्ते, सौ. राजलक्ष्मी तुरकर, सौ. पूजा अखिलेश सेठ, डॉ माधुरी नासरे कि प्रमुख उपस्थिति में दिप प्रज्वलन कर संपन्न हुआ. विविध उपक्रमों के साथ कार्यक्रम में बचत गट के माध्यम से निर्मित विविध पदार्थ एवं वस्तूओ के स्टाल व प्रदर्शनी लगाकर उद्योगशील महिलाओं को प्रोत्साहन देने व महिलाओ के सशक्तीकरण करने का प्रयास इस माध्यम से करना यह कार्य निश्चित सराहनिय है. महिलाओ के सबलीकरण के लिए लाड़ली बहन योजना व इ-पिंक रिक्षा जैसी योजनाए एवं बचत गट के माध्यम से गृह उद्योग व लघु उद्योग के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने का काम महाराष्ट्र की सरकार ने किया हैं यह उदगार पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन ने कार्यक्रम दौरान किया।

इस अवसर पर राजेंद्र जैन, केतन तुरकर, राजलक्ष्मी तुरकर, पूजा अखिलेश सेठ, माधुरी नासरे, कुंदा दोनोडे, शर्मीला पाल, रुचिता चव्हाण, अनुपमा पटले, वर्षा बैस, योजना कोतवाल, सुनीता धपाडे, नीता भूरे, डॉ अनीता बग्गा, सीमा वैतुले, ज्योत्सना सहारे, सविता बेदरकर, अनीता चौरावर, भावना कदम, कंचन ठकरानी, किंजल मेहता, विशाखा वासनिक, अनीता मेश्राम, एड कोमल अटलानी, हर्षा निमकर सहित अन्य बढ़ी संख्या में होप फाउंडेशन कि पदाधिकारी महिलाएं व सदस्य उपस्थित थे।