महाराष्ट्र राज्य का बजट राज्य को नयी दिशा दिखाने वाला -सी ए राजेश चतुर

0
38

महायुती सरकार का सन 2025-26 का अर्थसंकल्प अर्थमंत्री अजित पावर ने पेश किया जो महाराष्ट्र राज्य को नयी दिशा दिखाने वाला है। इस बजट में सभी क्षेत्र को महत्व दिया गया है। जिसमे रोजगार, कृषि, शिक्षा,स्वास्थ और गरीबों का विशेष ध्यान रखा गया है। नगर विकास विभाग के लिये 10629 करोड़ का प्रावधान किया गया है। आवास योजना के लिये लाभार्थी को 50000/- राज्य अपनी तरफ से अतिरिक्त देगी। अब शहरी विभाग में लाभार्थी को आवास हेतु ढाई लाख की जगह 3 लाख रुपये मिलेंगे। साथ ही इन आवास पर राज्य सरकार अपनी तरफ से सौर ऊर्जा की सुविधा भी लगाकर देगी। इस बजट में राज्य को।नयी दिशा एवं विकास करने के लियेअनेक प्रावधान किये गये है। राज्य की जनता ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजितपावर व एकनाथ शिंदे का आभार माना है। (राजेश चतुर सी ए)