गोंदिया,दि.११ः- 8 मार्च महिला दिवस के 1 दिन पूर्व दिनांक 07 मार्च रात 10 बजे को तालुका अंतर्गत भानपुर आरोग्य केंद्र में रहने वाली शासकीय ANM &GNM की विद्यार्थीनियों को कुछ उपद्रवी तत्वोने गाली गलौज की.डरावनी आवाज निकाल कर डराना.पत्थर फेंक कर मारना.सरकारी निवास की खिड़की दरवाजे तोड़ना,ऐसा घिनौना कार्य किया गया. इसके बाद भानपुर आरोग्य केंद्र के आरोग्य समिती अध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य सौ पुजा सेठ को केंद्र की ANM &GNM रंगीता जमरे, नेहा डोमेड, निकिता दमाहे, खुशबू नागपुरे, मुस्कान देवाधारी, मंजूषा कुदमते, मनीषा चौहान, वर्षा फायफुल, त्रिवेणी पावर, तृप्ति नागपुरे, रोशनी पवार, दिशाली कुड़वाले, रूपाली थोंभरे, सलोनी वराडे, आकांक्षा रंगारी, पायल मोहारे, वैशाली मानेश्वर, संध्या भोर भविष्य कर्मचारी इन्होंने लिखित रूप में घटना की जानकारी दी.इसके उपरांत समिति की अध्यक्ष ने भानपुर आरोग्य केंद्र में अति आवश्यक मीटिंग रखी इस सभा में जहां घटना का निषेध किया गया.सभा में सरपंच सरिता कटरे, उपसरपंच योगेश फतेह,जिला वैद्यकीय अधिकारी नितिन वानखेड़े, तालुका वैद्यकीय अधिकारी डॉ शुभम् बिसेन,डॉ खोबरागड़े एवं ग्राम पंचायत सदस्य ग्राम के गणमान्य नागरिक केंद्र के कर्मचारी उपस्थित थे.इसके बाद तुरंत जिला पुलिस अधीक्षक से मिलकर सौ पुजा सेठ ने उक्त घटना से सम्बन्धित एक ज्ञापन सौंपा.और इस घटना की पूरी जानकारी देकर इस घटना की पूरी निष्पक्ष जांच कर पूरे आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाने की माँग की.ऐसी घटना का तीव्र निषेध कर और दोबारा ऐसी घटनाएं ना हो ऐसा ज्ञापन सौंपा.