
क्रिकेट के इस महाकुंभ में ISPL खिलाड़ी होंगे आकर्षण का केंद्र
गोरेगांव। गोरेगांव शहर में 16 मार्च से आमदार प्रीमियर लीग APL का आगाज होने जा रहा है. विधायक विजय रहांगडाले सहयोग से क्रिकेट के इस महाकुंभ का इस यह लगातार तीसरा वर्ष है।जिसका प्रथम पुरस्कार ढाई लाख रुपए नगद राशि रखी गई है। उसी तरह द्वितीय पुरस्कार एक लाख रुपए तथा तृतीय पुरस्कार 31 हजार रुपए रखी गई गई है उल्लेखनीय यह कि युवा शक्ति स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित यह क्रिकेट टूर्नामेंट पूरे क्षेत्र में काफी प्रख्यात है। ऐसे में इस वर्ष टीवी पर दिखने वाले दूस्क्क खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट में आकर्षण का केंद्र रहने जा रहे वहैं गोरेगांव शहर के जगत महाविद्यालय ग्राउंड पर डे-नाइट में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा, जिसमें छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार कर्नाटक जैसे बाहरी राज्यों कि बड़ी टीमें हिस्सा लेने जा रही है। इसके अलावा गोंदिया भंडारा तथा नागपुर जिले से भी में बड़ी संख्या में टीमों ने हिस्सा लिया है जिसके चलते क्षेत्र के नागरिक इस टूर्नामेंट के शुरू होने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार गोरेगांव शहर के जगत महाविद्यालय ग्राउंड में इन दिनों आमदार प्रीमियर लीग कि तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है पूर्व नगर अध्यक्ष आशीष बारेवार के नेतृत्व में युवा शक्ति स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट के इस महाकुंभके तैयारीयों में लगा हुआ है। स्थानिक विधायक विजय रहांगडाले के खेलकूद सहायता निधि इस टूर्नामेंट की इनामी राशि राखी गई है साथ ही बड़ी संख्या में अन्य आकर्षण पुरस्कार भी रखे गए हैं। 16 मार्च कि शाम क्रिकेट के इस महाकुंभ का उद्घाटन समारोह रखा गया है। जिसके उद्घाटक विधायक विजय रहांगडाले होंगे इस उद्घाटन समारोह के अध्यक्ष पूर्व पालक मंत्री परिणय फुके तथा प्रमुख उपस्थित में पूर्व खासदार सुनिल मेंढे तथा पूर्व विधायक राजेंद्र जैन होंगे। इस बीच सभी टीमों से निवेदन है कि इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने हेल्पलाइन नंबर 7972652937 पर संपर्क करें।