Home हिंदी खबरे गोरेगाव दुष्कर्म प्रकरण मे हो सीआय़डी जाॅंच

गोरेगाव दुष्कर्म प्रकरण मे हो सीआय़डी जाॅंच

0

गोंदिया(बेरारटाईम्स)-गोरेगांव पुलीस थाने में हत्या के आरोप मे पुलीस कस्टडी मे सो रही महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी पुलीस कर्मचारी ज्ञानीराम जीभकाटे के खिलाप गुन्हा दाखल कर। इस मामले की विस्तृत जांच सीआयडी से करवाने की मांग गोंदिया सामाजिक संघनाओने आज रविवार को पुलीस अधिक्षक के नाम उपविभागीय पुलीस अधिकारी दिपाली खन्ना को दिये निवेदन मे किया है।
शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि की बैठक आज विश्रामगृह मे ली गई उसमे चर्चा कर निवेदन देने का निर्णय लिया गया। निवेदन मे दुष्कर्मी पुलिसकर्मी पर FIR क्यों दर्ज नहीं की गई,यह घटना 9 अगस्त की रात की है फिर इतने महत्वपूर्ण एवं सवेंदनशील घटना को इतने दिनों तक क्यों छुपाया गया,दुष्कर्म के तत्काल बाद पीड़ित महिला की मेडिकल जांच करवाई गई है,फौजदार जीभकाटे इससे पहले भी लैंगिक शोषण के मामले में निलंबित हो चुका है। ऐसे विवादास्पद व्यक्ति को थाने की ड्यूटी क्यों लगाई गई,जब महिला सिपाही श्रीमती मंजूसा घरडे बक्कल नंबर 1661 तथा तथा महिला शिपाई बक्कल नंबर 1676 आरोपी महिला की सुरक्षा में तैनात थी। तब वह विवादास्पद पुलिसकर्मी किस तरह दरवाजा खोल कर आरोपी महिला की कोठरी में जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की?,गोरेगांव थाने के थानेदार को जब तक पूरे मामले की निष्पक्ष जांच ना हो जाये तब तक निलंबित किया जाए। एवं दोषी पाए जाने पर उस पर फौजदारी कार्रवाई की जाए। यह मामला अत्यंत महत्वपूर्ण व संवेदनशील हैं। अतः इसकी निष्पक्ष एवं उच्चस्तरीय जांच के लिए मामला CID के सुपुर्द किया जाए उल्लेख किया गया। निवेदन देतेसमय पुजा तिवारी,अशोक सक्सेना,निलेश देशभ्रतार,संजीव जैन,योगेश अग्रवाल एंव अन्य सदस्य मौजुद थे।

Exit mobile version