Home हिंदी खबरे नक्सली क्षेत्र पोलमपल्ली पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अहीर

नक्सली क्षेत्र पोलमपल्ली पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अहीर

0
रायपूर(एंजसी),दि.4 मई। गत दिनों सुकमा में नक्सली अटैक के बाद सुरक्षा बलों के बड़े ऑफिसर के अलावा वीआईपी दौरे जारी हैं। इसी क्रम में गुरुवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर नक्सल संवेदनशील क्षेत्र पोलमपल्ली पहुंचे। यहां उन्होंने जवानों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को ही नहीं सुना बल्कि उनके मेस का खाना भी खाया।केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर अपने एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगड के अतिसवेंदनशील नक्सलग्रस्त सुकमा पहुंचे हैं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने बेहद संवेदनशील क्षेत्र पोलमपल्ली में बने सीआरपीएफ कैंप का निरीक्षण कर जवानों से मुलाकात की।अहीर ने जवानों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए तत्काल उचित दिशा-निर्देश भी दिए। जवानों ने केंद्रीय मंत्री से अपनी मुख्य समस्याओं में छुट्टी के आधे से अधिक समय आने जाने में ही निकल जाने को रखा। जिसे मंत्री ने गंभीरता से लेते हुए आला अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री ने पोलमपल्ली कैंप में जवानों के मेस में बना खाना मंगवा कर खाया, और जवानों से भी उनके खाने को लेकर चर्चा की। जवानों ने मुलाकात के दौरान कई महत्वपूर्ण मांगे रखी जिसमें बुलेटप्रूफ हेल्मेट मुख्य रही जिसे केंद्रीय मंत्री ने जल्द उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। अहीर के अनुसार जवानों की मांग वाजिब है। किसी ने व्यक्तिगत मांग नही की है। अब मैं स्वयं फील्ड में पहुंच कर समस्याओं को महसूस कर रहा हूं। सुकमा जाने से पहले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने रायपुर में घायल जवानों से अस्पताल में जाकर मिले और उनकी हौसला आफजाई की।

Exit mobile version