पवार के बुलावे पर बारामती जायेंगे मोदी

0
11

मुंबई. राज्य में नए राजनीतिक समीकरण बनते दिखाई दे रहे हैं। 14 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी बारामती आ रहे हैं।वो भी राकांपा सुप्रीमो शरद पवार के बुलावे पर। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान बारामती में ही जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा था कि बारामती को चाचा-भतीजे से मुक्त करना है। मोदी ने चुनावी रैली में एनसीपी को नैचुरली करप्ट पार्टी बताया था। इसके पहले राकांपा महाराष्ट्र में भाजपा की अल्पमत सरकार को बाहर से समर्थन दे चुकी है। प्रधानमंत्री के बारामती दौरे को लेकर कांग्रेस के नेता दबी जुबान में कहते हैं कि इससे समझा जा सकता है कि दोनों दलों की किस तरह मिलीभगत है। प्रदेश राकांपा अध्यक्ष तटकरे का कहना है कि प्रधानमंत्री के नाते मोदी बारामती में बनाए गए कृषि विज्ञान केंद्र का उद्धाटन करने आ रहे हैं।

इसको राजनीतिक नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए। चुनाव के समय मोदी की तरफ से पवार परिवार पर किए गए जबानी हमले के बारे में पूछे जाने पर तटकरे ने कहा कि वह राजनीतिक बयान था। उनके इस तरह के बयान के बावजूद अजित पवार भारी मतों से चुनाव जीते थे।