Home हिंदी खबरे UBGL सफाई करते दंतेवाड़ा में फटा, 3 जवान घायल

UBGL सफाई करते दंतेवाड़ा में फटा, 3 जवान घायल

0

दंतेवाड़ा ,दि.१४: अरनपुर सीआरपीएफ 111वीं बटालियन के कैंप में हथियार की सफाई करते वक्त यूबीजीएल का ग्रेनेड फट गया। घटना में तीन जवान घायल हो गए। बताया जा रहा है कि किस्टाराम में नक्सलियों के खिलाफ दागे गए यूबीजीएल के नहीं फटने की घटना के बाद जवानों को हथियारों को चेक करने का निर्देश दिया गया था। इसके बाद बटालियन के जवान यूबीजीएल की सफाई में लगे थे और ये हादसा हो गया। घटना के तुरंत बाद तीनों घायलों को पहले जिला अस्पताल लाने के बाद हेलिकाॅप्टर से रायपुर के लिए रेफर कर दिया गया।घटना बुधवार सुबह सवा आठ बजे की बताई जा रही है। सीआरपीएफ डीआईजी डीएन लाल ने बताया कि घटना में सोर्नपालन की स्थिति नाजुक बनी हुई है जबकि अन्य दोनों जवान ठीक हैं। तीनों को रायपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।जवान रोज की तरह ड्यूटी पर निकलने से पहले हथियारों की सफाई से लेकर अन्य तैयारियां कर रहे थे। जवान एस सोर्नपालन भी यूबीजीएल की सफाई कर रहा था, इस बीच यूबीजीएल का ग्रेनेड अचानक फट गया और सोर्नपालन के साथ पास बैठे दो अन्य जवान एम ज्ञान शेखरन व रामसिंह भी ग्रेनेड की चपेट में आ गए।

Exit mobile version