Home हिंदी खबरे श्री कमलाकरराव केशवराव इंगले ज्युनिअर काॅलेज की सफलता

श्री कमलाकरराव केशवराव इंगले ज्युनिअर काॅलेज की सफलता

0

गोंदिया। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक 12वी का परीक्षा परिणाम विगत 30 मई को घोषित हुआ, जिसमें श्री कमलाकरराव केशवराव इंगले ज्यूनिअर काॅलेज विज्ञान शाखा का परीक्षा परिणाम 96 प्रतिशत रहा। महाविद्यालय में कु. अजमिना खान ने 81 प्रतिशत हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसी प्रकार कु. तर्जनी बिसेन 80 प्रतिशत, जान्हवी काकड़े 78 प्रतिशत एवं 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में श्रुति चौहान, नंदिनी भांडारकर, अंजलि निनावे, वैभव गौतम, निशा खोब्रागड़े, देवेंद्र आसटकर, जयश्री ठाकरे का समावेश है।
वाणिज्य शाखा का परीक्षा परिणाम 85 प्रतिशत रहा। कार्तिक किरण फुलसुंगे ने 77 प्रतिशत अंक हासिल कर वाणिज्य शाखा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसी प्रकार डुलेश्वरी महेश बावने, अथर्व भारद्वाज, शैलेश बावनथड़े, परमजीत बघेल, सलीना कुरैशी वाणिज्य शाखा में आगे रहे।
इस अवसर पर दि. 05 जून 2018 को सत्कार समारोह आयोजित कर सफलताप्राप्त विद्यार्थियों का सत्कार कर उन्हें उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दी गई। जिसमें संस्था उपाध्यक्ष अजय इंगले, सचिव अमृत इंगले, प्रिंसीपल सौ. मार्कण्डेय, काॅलेज इंचार्ज सौ. आश्विनी केंद्रे, कार्यालय इंचार्ज राखी संगतानी, लेक्चरर आर. जी. कटरे,एस. झेड. मेश्राम, आर. एस. गजभिये,आर. एम. डुमरे, सी. पी. बनकर, एन. आर. चिचाम,संगीता दीक्षित,अनिता कसारे,सुनीता हेमणे-तरोणे के साथ-साथ विद्यार्थियों के माता-पिता भी प्रमुखता से उपस्थित थे।सफल विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय संस्था उपाध्यक्ष  अजय इंगले, सचिव अमृत इंगले व काॅलेज के सभी शिक्षकगणों को दिया है।

Exit mobile version