कब्रिस्तान जगह हेतु मुस्लिम समुदाय को आश्वस्त किया पालकमंत्री डॉ. फुके ने

0
29

गोंदिया,18 जुलाईः- राज्य के सार्वजनिक बांधकाम, वन व आदिवासी विकास मंत्री तथा गोंदिया जिले के पालकमंत्री डॉ. परिणय फुके ने गोंदिया के मुस्लिम समुदाय को आश्वस्त किया कि वे मुस्लिम समुदाय को कब्रिस्तान जमीन दिलवाने हेतु कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि, समाज सिर्फ नई जगह तलाशे और जानकारी प्रदान करे। वे अवश्य कब्रिस्तान के मामले को हल करेंगे।
विशेष है कि, खिदमत ग्रुप गोंदिया द्वारा जिल्हाधिकारी कार्यालय में मुस्लिम समुदाय का एक शिष्टमंडल पालकमंत्री से भेंट कर निवेदन देने पंहुचा था। इस दौरान पालकमंत्री ने उनके मामले का संज्ञान लेकर नई जगह तलाशने की बात की।
शिष्टमंडल ने निवेदन ले माध्यम से बताया कि, वर्ष 2012 में तत्कालीन सरकार द्वारा मौजा फुलचुर में 1.73 एकड़ शासकीय जमीन सामुहिक कब्रिस्तान हेतु मंजूर की गई थी, परन्तु 2013 में तांत्रिक अड़चन बताकर नामंजूर कर दी गई। समुदाय ने कहा कि इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री, पालकमंत्री, अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष, सांसद, विधायक और जिलाधिकारी को अनेको बार पत्र व्यहार किया गया और बार बार बताया गया कि, कब्रिस्तान हेतु जगह अत्यंत आवश्यक है। बढ़ती जनसंख्या और मरने वालों की तादाद को देखकर जगह उपलब्ध कराए। पर अब तक समाधान नही मिला।
पालकमंत्री डॉ. फुके ने प्रशासकीय अधिकारीयो को निर्देश दिए कि वे इस मामले का समाधान करें। कोई अड़चन आती हैं तो वे स्वयं इस मामले में हस्तक्षेप कर समाधान करेंगे।
इस अवसर पर इरफान सिद्दीकी, जफ़र भाई, अनीस खान, समीर शेख, जावेद खान, परवेज शेख , बंटी भाई, नोशाद शेख,सलमान पठान, मोनू खान , वसीम शेख,मोन्टी शेख , बादशाह पठान, शाकिब शेख, शाहिद सैय्यद, एजाज पठान आदि सहित अनेक युवा व बुजुर्ग उपस्थित थे।