आंगनवाड़ी में विद्युत कनेक्शन की मांग

0
27
वाढदिवसाच्या शुभेच्छा

अर्जुनी/मोर,26 जुलाई:– मानसून के अचानक गायब हो जाने के वजह वातवरण में बढ़ती गर्मी ने सभी को परेसान कर रखा है विद्यालयो में विद्यार्थी मूर्छित होकर गिर जाने की घटनाये आम होंने लगी है .लेकिन जहा 1से 6 वर्ष के बालक अपनी प्रथम शिक्षा लेने आंगनवाडी जातें है और घंटों तक गर्मी में रेहना पड़ता है.जिस वजह पालकों ने अपने बचो को आंगनवाडी में भेजना बंद कर दिया है. इसका मुख्य कारण आंगनवाड़ीयो में विद्युत की सुविधा ही नहीं है.विद्युत सुविधा मिलने हेतु आंगनवाड़ी सेविकाओ ने नगरअध्यक्ष को द्यापन दीया और विद्युत मीटर उपलब्द्ध कराने की मांग की आंगनवाड़ी सेविका इस मांग के लिये कहीं वर्षों से संघर्ष कर रही है.लेकिन जिल्हा परिषद प्रशासन ने अभी तक आंगनवाडी को नगर पंचायत प्रशासन को हस्तांतरित नहीं किया जिस वजह नगर प्रशासन ने किसी भी तरह की सहायता करने से साफ इंकार कर दिया.एक और शालाओ को आधुनिकता से जोड़ा जा रहा और दूसरी तरफ देश के भविष्य की नींव समझी जाने वाली आंगनवाडीयो में विद्युत कनेक्शन ही नहीं.यह देश के भविष्य और बचो के स्वास्थ के साथ सरासर खिलवाड है.जिसकी ओर प्रशासन ने गम्भीरता से ध्यान देने की आज जरूरत है .ज्ञापन देते वक्त आंगनवाडी सेविका रेखा गौतम , प्रनीता गंथडे , ममता शाहारे , कुसुम नंदनवार , अंजू शाहारे , रेखा भालेराव , रमा जाभूडकर , इंदिरा उके , सुनीता बागड़े आदि उपस्थित थे .