गोंदिया,दि.25ः 23 जून अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के उपलक्ष में गोंदिया जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा ओलंपिक दिवस आईटीआई ग्राउंड, गोंदिया में मनाया गया. इस अवसर पर अतिथि के तौर पर अंतरराष्ट्रीय रेफरी तथा गोंदिया जिल्हा ताइक्वांडो असोसिएशन के महासचिव दुलीचंद मेश्राम , उज्जवल आयुर्वेदिक हॉस्पिटल के संचालक डॉ अजय बिरणवार, प्रशिक्षक नरेश बोहरे, अर्जुन पटले, कुंजन दोहे, कु. प्रियंका राऊत इत्यादि उपस्थित थे. कार्यक्रम में जिला महासचिव दुलीचंद मेश्राम उन्होंने खिलाड़ियों को मार्गदर्शन किया अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस की जानकारी दी. डॉ. अजय बिरणवार इन्होंने भी खिलाड़ियों को गोंदिया जिले का नाम राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लेकर जाए ऐसा आव्हान किया. राज्य, राष्ट्रीय स्तर पर खेले हुए खिलाड़ियोंका उपस्थित अतिथि के द्वारा सत्कार किया गया एवं अनेक ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो फाइट, ताइक्वांडो पुमसे का प्रात्यक्षित किया गया. साथ ही साथ कार्यक्रम का संचालन अर्जुन पटेल ने किया एवं आभार प्रदर्शन नरेश बोहरे ने माना.