कल्पतरू स्विमिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन

0
35

गोंदिया,दि.28-कल्पतरु हेल्थ क्लब नागरा द्वारा सत्र 2023 के लिए स्विमिंग स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया।पुलिस अधिक्षक निखिल पिंगले,डॉ.दीपक बाहेकर द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर जलतरण स्पर्धा की शुरुआत की गई.।जलतरण स्पर्धा मे 50 मीटर फ्री स्टाइल स्विमिंग, अंडर वाटर, ब्रेस्ट स्ट्रोक स्विमिंग मे 15 वर्ष की आयु वर्ग मे मयूर लेकचन्द धामड़े, वैभव शिव नागपुरे, हर्ष छीतरका ,प्रभव इसरका, श्रेयांश मोहरकर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
17 से 22 वर्ष के आयु वर्ग मे ध्रुव शिव नागपुरे, साक्षी रायली क्रमशः प्रथम द्वितीय स्थान पर रहे।महिला वर्ग 15 वर्ष आयु मे लावण्या राजेश सहारे, काव्या राठौड़, तनवी सहारे , पुष्टि तन्ना , विधि अग्रवाल, माही लेकरिया, नव्या अग्रवाल, सुहानी पारधी, खुशी अग्रवाल ने क्रमांक हासिल किया। 5 वर्ष आयु वर्ग मे अयान वडेरा प्रथम मन्नत अग्रवाल द्वितीय स्थान पर रहे।विभिन्न प्रकार की स्विमिंग स्पर्धा मे पार्थ अहेरकर प्रियांश राणा शीर्ष मोहरकर प्रथम राणा, नमन चामट, तनिष संदीप जैन ओम अग्रवाल श्लोक अग्रवाल सभी ने क्रमांक हासिल किया।सभी ने अपनी सफलता का श्रेय प्रशिक्षक शिव नागपुरे जी एवं अपने माता पिता को दिया।पुरस्कार वितरण समारोह मे मुख्य अतिथि पुलिस उप अधिक्षक एंटी करप्शन  पुरुषोत्तम अहेरकर,डॉ.अल्का बाहेकर, डॉ.प्रितपाल बग्गा, डॉ.चंद्रशेखर राणा, डॉ.नरेश मोहरकर,पुष्पक जस्सानी, शंकरलाल अग्रवाल , मुन्नालाल यादव, हिम्मतभाई राठौड़,डॉ.पूनम पारधी,आकाश छीतरका,सुधीर नायर सहित सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।स्विमिंग स्पर्धा आयोजन के लिए विशेष सहयोग डॉ.अनुराग बाहेकर,आकाश छीतरका,मुस्कान ईसरका,क्षितिज तिवारी,रिंकू जुनेजा,पियूष अग्रवाल,अभिषेक अग्रवाल,मनीष टेकरीवाल,शिव नागपुरे ने किया। सभी कल्पतरु सहयोगियों द्वारा बच्चों को पुरस्कार स्वरूप 1ग्राम सोने के सिक्के, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियो ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्विमिंग के साथ कोई भी खेल को जीवन का हिस्सा बनाने पर जोर दिया साथ ही सभी प्रतिभागियों के खेलपूर्ण स्वस्थ दीर्घायु जीवन की कामना की। बच्चों और पालकों के लिए जायकेदार फल फ्रूट मिठाई और नास्ते का प्रबंध किया गया।जज के रूप दीपक छुरा तथा सहकार्य लेकचंद धामड़े ने किया।स्पर्धा का संचालन व आभार प्रदर्शन कल्पतरु स्विमिंग के प्रशिक्षक शिव नागपुरे ने किया।