कादला में पुलिस नक्सली मुठभेड़, 01 महिला नक्सली समेत 03 ढेर

0
56

श्रेयष तिडके/लांजी,दि.20 जुन- बालाघाट जिले की लांजी तहसील अंतर्गत कादला ग्राम में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 03 नक्सली मारे गए। बता दें कि बालाघाट पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के निर्देशन पर यह कार्यवाही की गई और घटना स्थल पर पुलिस आईजी संजय कुमार भी मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में हथियारबंद नक्सलियों को पुलिस ने मार गिराया है जिसमें एक महिला नक्सली और 02 पुरूष नक्सली है, इस प्रकार कुल 03 नक्सलियों को मार गिराने में पुलिस को सफलता मिली है। बता दें कि कादला बहेला थाना अंतर्गत वारी मंदिर के समीप ही एक ग्राम है जहां इसके पहले भी नक्सली घटनाएं हुई है जिसमें पर्चा फेंके जाने और फायरिंग की घटनाएं शामिल है। नक्सलियों के मारे जाने की इस बड़ी कार्यवाही को लेकर सोमवार को सुबह से ही सुगबुगाहट तेज थी और इस मुठभेड़ में 03 नक्सलियों के मारे जाने की खबर को लेकर अधिकारियों की पुष्टि का इंतजार है।