बालाघाट।श्रेयष तिडके –*मध्य प्रदेश के सबसे अधिक नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त होने की जानकारी मिल रही है।
सोनगुड्डा चौकी अंतर्गत ग्राम कोदापार में बीती रात नक्सली और एसओजी बिरसा की मुठभेड़ हुई जिसमें एक नक्सली कमलू को मार गिराया जो की छत्तीसगढ़ का रहने वाला था। कमलू के विषय में मिली जानकारी के अनुसार कमलू दक्षिण बस्तर बीजापुर का रहने वाला है, जिसकी उम्र महज 19 साल की है और उसके पास से एक इंसास राइफल भी जप्त की गई है जिससे वह पुलिस पर फायर कर रहा था जानकारी के अनुसार 28 सितंबर की रात को यह घटना हुई जब पुलिस पार्टी पर नक्सलियों ने अचानक गोलीबारी कर दी इस दौरान पुलिस ने बचाव के लिए गोलीबारी शुरू की घटना में एक नक्सली कमलू जो की बॉडीगार्ड बताया जा रहा है एक बड़े नक्सली का बॉडीगार्ड था। पुलिस ने मार गिराया जिसके पास से एक इंसास राइफल भी जप्त की गई है