किसानो के हित में राष्ट्रवादी काॅग्रेस पार्टी सदैव प्रयत्नशील- सांसद प्रफुल पटेल

 तहसील राष्ट्रवादी ठाणा व कालीमाटी में सभा में कहा

0
531

आमगांव। सोमवार 2 नवंबर को आमगांव तहसील राष्ट्रवादी काॅंग्रेस पार्टी व्दारा सांसद श्री प्रफुल पटेल की प्रमुख उपस्थिती में ठाणा व कालीमाटी में आयोजित सभा में सांसद पटेल ने नागरिको व पक्ष पदाधिकारीयो से भेंट कर विविध विषयो पर चर्चा की । इस दौरान सांसद पटेल को स्थानिक नागरिको, किसानो ने परिसर की विविध समस्याओं से अवगत कराकर ज्ञापन सौंपा । सांसद पटेल ने प्रलंबित समस्याओं के निराकरण के लिये संपूर्ण प्रयास करने की बात कही । सांसद पटेल ने आगे कहा कि किसानो के हित में राष्ट्रवादी काॅग्रेस पार्टी सदैव प्रयत्नशील रही है। जिसके फलस्वरूप इस वर्ष भी किसानो को बोनस का लाभ मिलेगा । परिसर के किसानो, नागरिको के हित को ध्यान में रखते हुए हम निरंतर कार्यरत रहे है । सांसद पटेल ने पक्ष पदाधिकारीयो से चर्चा कर आगामी जिला परिषद, पंचायत समिती चुनाव की तैयारीयों का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देष दिये । उपरोक्त बैठको में अन्य पक्ष के अनेक पदाधिकारीयो ने राष्ट्रवादी काॅंग्रेस में प्रवेश किया । सांसद पटेल के हस्ते सभी का स्वागत किया गया । कार्यक्रम में प्रमुखता से पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, नरेश माहेष्वरी, विजय शिवनकर, कमल बहेकार, सुरेश हर्षे, जियालाल पंधरे, राजेश भक्तवर्ती , अंजली बिसेन, संगीता दोनोडे, टिकाराम मेंढे, कविता रहांगडाले, उषा हर्षे , सुखरामभाऊ फुंडे, बाबुलाल दोनोडे, तुंडीलाल कटरे, मुक्तानंद पटले, पियुश झा, बाबुलाल बोपचे, हरविला मडावी, रमन राणे, जयश्री पुंडकर, संजय डोये, चुन्नीलाल सहारे, मोतीराम देशमुख, लखन चुटे, बबलु बिसेन, नामदेव दोनोडे सहित अन्य उपस्थित थे ।