११ जनवरी को राजस्व मंत्री विखे-पाटील, अल्प संख्यक कल्याण मंत्री सत्तार एंव वैद्यकिय शिक्षा मंत्री मुश्रीफ गोंदिया में

0
19

गोंदिया. पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के अनुरोध पर राज्य के राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे-पाटील, अल्प संख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल सत्तार एवंम वैद्यकिय शिक्षण मंत्री हसनभाई मुश्रीफ आगामी गुरुवार ११ जनवरी २०२४ को गोंदिया के दौरे पर आ रहे है तथा विशेष विमान से शाम ४.०० बजे बिरसी हवाई अडूडे पर उतरेंगे।
इस अवसर पर गोंदिया तालुका भारतीय जनता पार्टी द्वारा ग्राम रावणवाड़ी के माता मंदिर प्रांगण में २५ लाख रुपये लागत से निर्माणाधीन मंडल अधिकारी भवन एवंम अन्य विकास कार्यो का भुमिपुजन मंत्रीगणों के हस्ते संपन्न होंगा। इस अवसर पर भव्य किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसे अतिथीगण संबोधित करेंगे। उपरांत शाम ५.३० बजे पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के मार्गदर्शन में या ख्वाजा गरीब नवाज अल्पसंख्यक बहुउद्देशिय संस्था द्वारा मुस्लिम समुदाय के भव्य सामुहिक विवाह एवंम सुप्रसिद्ध कव्वाल जुनेद सुलतानी के शानदार कव्वाली कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथीयों के हस्ते संपन्न होंगा। उल्लेखनीय है कि, इस वर्ष मुस्लिम समुदाय के भव्य सामुहिक विवाह में २० नवयुगलों का निकाह संपन्न होने जा रहा है।
कार्यक्रम में पुर्व केन्द्रिय मंत्री प्रफुलभाई पटले, पालकमंत्री धर्मराव (बाबा) आत्राम, संसद सदस्य सुनील मेंढे, पुर्व पालकमंत्री डॉ.परिणय फुके, पुर्व विधान परिषद सदस्य राजेन्द्र जैन, पंकज रहांगडाले भी अतिथी स्वरुप उपस्थित रहेंगे। सभी कार्यक्रमों में अधिकाधिक संख्या में उपस्थिती की अपील पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल, तालुका भाजपा अध्यक्ष धनलाल ठाकरे एवंम सदर जनाब सरफराज अमीनभाई गोडील तथा या ख्वाजा गरीब नवाज अल्पसंख्यक बहुउद्देशिय संस्था के सभी पदाधिकारी -सदस्यों ने की है।