जय सेवा, जय बिरसा मुंडा से गुंज उठा शहर

0
173

आदिवासी दिवस में निकाली महारैली : आदिवासी नृत्य ने किया आकर्षित
गोंदिया : 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर जागतिक आदिवासी दिवस उत्सव समिति तथा विभिन्न आदिवासी संगठनों के माध्यम से शहर में महारैली निकाली गई. महारैली में लगाए गए जय सेवा, जय आदिवासी, जय बिरसा मुंडा की गुंज से शहर जुम उठा. उल्लेखनीय है कि इस महारैली में मांदर नृत्य, आदिवासी झांकी, छत्तीसगढ़ की चुरिया नृत्य, गोंडी नृत्य ने लोगों को आकर्षित किया.
नेशनल आदिवासी पिपल्स फेडरेशन अध्यक्ष करण टेकाम, सचिव जी.एस. खांडवाये, आदिवासी हलबी कर्मचारी संगठन अध्यक्ष जगन्नाथ घासले, पूर्व पार्षद विनोद पंधरे, नेशनल आदिवासी महिला फेडरेशन अध्यक्ष छाया टेकाम, कार्याध्यक्ष अर्चना मडावी, आदिवासी विदर्भ संघटीका प्रमिला सिंद्रामे, शिला उइके, सचिव संगीता पुसाम, बिरसा ब्रिगेड की मालती किन्नाके, बिरसा फायटर तिरोड़ा के शामराव उइके, नगारची समाज अध्यक्ष दिनेश तांडे, आदिवासी विद्यार्थी संघटना अध्यक्ष राहुल येल्ले, दुर्गेश कडपते, मुलचंद गावराने, मुरारी पंधरे, तानेश ताराम, ललिता ताराम के नेतृत्व में 9 आगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर महारैली का आयोजन किया गया था. सुबह 11 बजे शहर के नई प्रशासकीय इमारत, आंबेडकर चौक में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग इकट्टा हुए और महारैली जयस्तंभ चौक से आंबेडकर चौक, नेहरू चौक, गोरेलाल चौक, दुर्गा चौक, चांदनी चौक, गांधी प्रतिमा, जयस्तंभ चौक, उड्डान पुल होते हुए मरारटोली बस स्टैंड मार्ग से आंबेडकर भवन, मरारटोली में समाप्त हुई. रैली में उमड़े जनसैलाब ने जय सेवा, जय आदिवासी, जय बिरसा मुंडा के नारे लगाए. आदिवासी गीतों पर जनसैलाब जुम उठा. इसके बाद आंबेडकर भवन, मरारटोली में मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां उपस्थित मान्यवरों ने उपस्थित आदिवासियों को मार्गदर्शन किया.

जगह-जहग अल्पोहार व पानी वितरित
गोंदिया शहर में 9 अगस्त आदिवासी दिवस पर महारैली निकाली गई. जिसमें सेकड़ों की संख्या में आदिवासी बांधव उपस्थित थे. रैली के दौरान चांदनी चौक, नगर परिषद, गांधी प्रतिमा व गुरुनानक गेट के पास विधायक, पूर्व विधायक व सामाजिक संगठनों की और से आदिवासी समुदाय को अल्पोहार व पानी वितरित किया गया.