
गोंदिया – महाराष्ट्र की नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने दिनांक 28 ऑगस्ट से “बेटी बचाओ, बहन बचाओ, महाराष्ट्र बचाओ” नामक राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान ठाणे जिले के बदलापुर स्थित आदर्श विद्यालय में दो चार वर्षीय बच्चियों के साथ हुए यौन शोषण की गंभीर घटना के जवाब में शुरू किया गया है।
इस अभियान कि शुरुवात गोंदिया जिला एनएसयूआई द्वारा दिनांक 1 सितंबर को तिरोड़ा तालुका के ग्राम पंचायत भबोडी में आयोजित कार्यक्रम में कि गई। कार्यक्रम का आयोजन एनएसयूआई तिरोड़ा तालुका अध्यक्ष अनुराग पंधरे, तिरोडा – गोरेगांव विधानसभा युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष राकेश अटराहे द्वारा किया गया था।
एनएसयूआई गोंदिया जिला अध्यक्ष अमन तिगाला ने बताया कि एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के तत्काल इस्तीफे की मांग की है, यह आरोप लगाते हुए कि राज्य में लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सरकार विफल रही है। यह हस्ताक्षर अभियान एनएसयूआई महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट आमिर शेख जी के आदेशानुसार पूरे महाराष्ट्र के हर जिले में कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों के बाहर बूथ लगाकर जनता का समर्थन जुटाने के उद्देश्य से चलाया जाएगा।
एनएसयूआई छात्रों को पत्र वितरित करेगी और उन्हें इस अभियान में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेगी। छात्रों द्वारा हस्ताक्षर किए गए पत्रों को एकत्र करके मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के कार्यालयों में भेजा जाएगा।
इस अवसर पर गोंदिया जिला अध्यक्ष अमन तिगाला, जिला उपाध्यक्ष राहुल बवानथडे, एनएसयूआई तिरोड़ा तालुका अध्यक्ष अनुराग पंधरे, तिरोडा – गोरेगांव विधानसभा युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष राकेश अटराहे सहित एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं गांव के युवक उपस्थित थे।