धारा 144 मे पुलिसही कर रही पब्लिक को इकट्टा

0
255

गोंदिया,दि.२३ मार्च:- पुरे राज्य मे कोरोना का फैलाव रोकने के लिये पब्लीक को इकट्टा होने पर पाबंदी लगी है.इस लिये धारा १४४ को लागू किया गया है. ताकी एक जगह पर ५ से ज्यादा आदमी इकट्टा ना हो.पर गोंदिया के जयस्तंभ चौक पर पुलिसने बरिकेटस लगाकर दुपाईया वाहनधारकों को डंडे की नोकपर रोखना सुरू कर दिया है.जिस वजह से पुलीस के पास ही ८-९ वाहनचालको की लाईने लगना सुरु हो चुकी है. जो की कोरोना संसर्ग रोग को रोखथाम के उपाय मे अडंगा हो सकता है.पुलीस ने धारा १४४ की नाम पर आम वाहनधारक को रोककर लायसंस,कागजात मांगना सुरु कर दिया है.कही एैसा न हो की पुलीस प्रशासन अपने को मिले अधिकार का धाक दिखाकर आम पब्लीकपर कानुन का दुरुपयोग तो नही कर रही ना इसपर भी जिलाधिकारी महोदया ने सोचने की जरुरत होने लगी है.जहा तक सभी जनता एंव प्रसारमाध्यम भी इस कडी मे सरकार के साथ है. वैसेही पब्लीक को अपने अधिकार है लेकीन वह पुलीस को पुछने पर सरकार काम अंडगा दिखाकर आम पब्लीक की आवाज भी बंद करने का तरिका भी बहोत बार इस्तेमाल किया जाता है.जो की गलत है वह अभी की देश मे जो हालात है उस मे करना कही जनता के आक्रोश का कारण बनकर प्रशासन को झेलना भी पड सकता है,इसलिये जिला प्रशासन ने ध्यान देना जरुरी हो गया है.