राष्ट्रवादी के दिग्गजों का कांग्रेस प्रवेश, गप्पू गुप्ता के नेतृत्व में विस अध्यक्ष नाना पटोले के हस्ते हुआ में प्रवेश

0
303

गोंदिया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में बरसों से प्रफुल पटेल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले तथा पक्ष को मजबूत करने वाले दिग्गज नेताओं ने पार्टी में नेतृत्वहीनता, कार्यकर्ताओ पर अनदेखी एवं नाराजी के चलते 1 नवंबर को युवा नेता अशोक (गप्पू) गुप्ता के मार्गदर्शन में किसानप्रिय व जनप्रिय नेता तथा महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष नानाभाऊ पटोले के हस्ते कांग्रेस में प्रवेश किया।

ये प्रवेश नानाभाऊ पटोले के साकोली विधानसभा अंतर्गत श्री पटोले के गृहग्राम सुकड़ी में स्थित जनसंपर्क कार्यालय में कांग्रेस पार्टी के गोंदिया जिले के पदाधिकारी विनोद जैन-प्रदेश सचिव, अमर वरहाड़े, झामसिंग भाऊ बघेले, जिला कांग्रेस अध्यक्ष एड. नामदेवराव किरसान, जितेंद्र कटरे ओबीसी जिलाध्यक्ष, पी.जी. कटरे- जिला उपाध्यक्ष, राजुभाऊ काळे जिला महासचीव, जहीर अहमद शहर अध्यक्ष, सूर्यप्रकाश भगत तालुका अध्यक्ष, प्रशांत लिल्हारे किसान कांग्रेस तालुका अध्यक्ष, नागरतन बंसोड़- जिला किसान कांग्रेस सोशल मिडीया प्रभारी, अरुण गजभिये-शहर महासचिव, वंदना राजू काळे जिला प्रतिनिधि कांग्रेस कमेटी आदि की उपस्थिति में किया गया। विस अध्यक्ष नानाभाऊ पटोले ने सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन कर उन्हें पार्टी का दुप्पटा व पुष्प गुच्छ देकर शुभकामनाएं दी।

राष्ट्रवादी कांग्रेस छोड़कर कांग्रेस में प्रवेश करने वालों में कृषि उत्पन्न बाजार समिति के संचालक आशीष नागपुरे, पांढराबोडी पंचायत समिति सदस्य , रायपुर के पूर्व सरपंच व सभापति केवलभाऊ रहांगडाले, नागरा के उपसरपंच अमृतभाऊ फतेह, लोहारा के पूर्व सरपंच पुनाभाऊ लिल्हारे, राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस पार्टी के तालुका अध्यक्ष अंचल गिरी, नागरा जिप के पूर्व राकांपा उम्मीदवार नाजुक शेंडे, पांजरा ग्राम के उपसरपंच रमन लिल्हारे, खमारी के ग्रापं सदस्य आशीष उपवंशी, पूर्व सरपंच रायपुर केवलराम रहांगडाले, ग्रापं सदस्य लोहारा डॉ. धनराज बनकर, कवेश्वर धुर्वे-व्यवस्थापन समिति सदस्य, लोहारा, चंदन परतेती लोहारा, छगनलाल ठाकरे, मनोज कटकवार-ग्रामपंचायत सदस्य दासगाव, मुकेश पाटील, विजय पटले, भोजुभाऊ बावनकर, डॉ. मस्करे, विकास भालेराव, नागरा शोसल मीडिया प्रभारी शुभम नागपुरे, महेंद्र मेंढे-ग्रापं सदस्य खमारी, महेंद्र बनकर, मनोहर नागरिकर, संजय राउतकर-पांजरा, गौरव बिसेन-जिला सचिव ओबीसी विद्यार्थी संगठन, खालिद भाई पठान-ग्रापं भगत दासगाव, सुरजलाल तुरकर, सेवेंद्र तुरकर, कनिलाल सोनवाने, विष्णु जगने-ग्राम पंचायत सदस्य दासगाव, कादरभाई शेख, ताहिर शेख, राजेश चौड़े, रजत मेश्राम, सचिन चौड़े, चेतन नेवारे, राजु मेश्राम को पक्ष प्रवेश करने पर उपस्थित कांग्रेस के पदाधिकारीयो ने बधाई दी।