गोंदिया। डीबी साइंस कॉलेज गोंदिया में पहली बार (आईपीआर) बौद्धिक संपदा अधिकार विषय पर कार्यशाला का आयोजन 3 नवंबर को दोपहर 3 बजे से गोंदिया शिक्षण संस्था व प्राचार्य अंजन नायडू के मार्गदर्शन में इंटरनल क्वालिटी सेल व आईपीआर के संयुक्त तत्वधान में किया जा रहा है। जिसमें प्रमुख वक्ता आरटीएम नागपुर से प्रोफेसर मंगल हिरवडे मार्गदर्शन कर कॉपीराइट पेटेंट ट्रेड मार्किंग पर जानकारी देंगी। विशेष यह है कि वर्तमान स्थिति में विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाएं अपने अपने क्षेत्र में नए नए संशोधन तो करते हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में वे इसका पेटेंट नहीं करवा सकते जिससे इसका लाभ कोई और उठा लेता है । जिससे जिसने मेहनत कर सफलता पाई उसे उसका परिणाम नहीं मिल पाता। यदि इसकी सही जानकारी प्राप्त हो तो इसका लाभ सब तक पहुंच सकता है। शासन द्वारा भी अब महाविद्यालय स्तर पर स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से छात्रों का सर्वांगीण विकास का कार्य किया जा रहा है जिससे वे शिक्षा प्राप्त कर विभिन्न क्षेत्रों में स्वयं रोजगार निर्माण कर सकें। इसी अभियान के तहत उपरोक्त कार्यक्रम गोंदिया शहर में पहली बार किया जा रहा है जिसका लाभ जिले के नागरिक 3 नवंबर को यूट्यूब लिंक https://youtu.be/2ulsox_xtw के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं इसका अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर डॉक्टर के.पी घोषाल, प्रोफेसर दिलीप चौधरी, डॉ डी.के जैना , डॉ जी.पी गाडेकर, डॉ एम.वी कावले, डॉ ए.एम मोरे, डॉ पी.सी सहारे ने किया है।