गोंदिया. बहुप्रशिक्षित गोंदिया-जबलपुर ब्रॉडगेज परियोजना लगभग पूर्णता की ओर है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा विकास से जुड़े अनेक कार्य तीव्र गति से किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में नैनपुर-मंडला सेक्शन के अंतर्गत चिराई डोंगरी-मंडलाफोर्ट जो विद्युतविहीन सेक्शन के करीब २* किमी व गोंदिया- जबलपुर सेक्शन के तहत लामटा-समनापुर करीब २५ किमी जो पूरी तरह विद्युतकृत सेक्शन है वहां आमान परिवर्तन का कार्य रेलवे निर्माण व आरई विभाग द्वारा योजना बनाकर चरणबद्ध तरीके से पूरा किया गया है.इसी संदर्भ में रेलवे के सुरक्षा आयुक्त एके राय द्वारा ३० व ३१ उक्त रेल खंडों का निरीक्षण किया गया. चिराई डोंगरी – मंडला फोर्ट खंड में ११३ किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से स्पीड ट्रायल तथा लामटा-समनापुर खंड में ट्रैक व विद्युतीकरण का परीक्षण ११७ किमी प्रतिघंटा की गति से किया गया.अब जल्द दौड़ेंगी ट्रेनेंनिरीक्षण के दौरान राय ने परिचालन तथा संरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं का गहन अध्ययन कर निरीक्षण किया व संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा कर आवश्यक दिशानिर्देश भी दिये. उनकी स्वीकृति मिलते ही इन खंडों पर निर्बाध रूप से यात्री व मालगाड़ियों का परिचालन संभव हो जाएगा.जोन व मंडल अधिकारी उपस्थितनिरीक्षण दल में नागपुर मंडल रेल प्रबंधक मनिन्दर उप्पल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण), प्रधान मुख्य अभियंता (निर्माण), उप मुख्य अभियंता, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय), सहित मंडल तथा मुख्यालय के अनेक अधिकारी शामिल थे