गोंदिया:: गोंदिया तालुका अंतर्गत आने वाले ग्राम टेमनी में विविध सहकारी संस्था, टेमनी द्वारा आधारभूत धान खरेदी केंद्र का शुभारंभ बालकृष्ण पटले के हस्ते एवं अखिलेश सेठ की अध्यक्षता में एवं महेश लांजेवार, लितेश बिसेन की प्रमुख उपस्थिति में किया गया.इस केंद्र में टेमनी, बरबसपुरा, चुलोद गांव का समावेश है. इन ग्रामो के किसान इस केंद्र में धान बिक्री कर सकेंगे.कार्यक्रम में शिवलाल नेवारे, विनोद मेश्राम, तिलक पटले, चन्द्रकिशोर नांदने, जीवन दमाहे, ॐ प्रकाश पटले, गोवर्धन सर्राटे, डिगेश्वर लांजेवार, योगेश गायधने, महेश पटले, तनिक पटले, व्यंकट किरनापुरे, सुनीता बाई पटले,योगराज नागपुरे, गोंविद वासनिक, चामेश पटले, विजय खोबरागड़े पुलिस पाटिल, प्रमुख रूप से उपस्थित थे. सफल संचालन अध्यक्ष नरेश तिवारी एवं आभार प्रदर्शन सोसायटी के सचिव दोनोडे ने किया.