बिरसी विमानतल पर मप्र के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने की बालाघाट के आला अफसरोसे चर्चा

0
260
गोंदिया,19 नवबंरः- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह इन्होने आज महाराष्ट्र के गोंदिया(बिरसी)विमानतल के विश्रामगृह में बालाघाट ज़िले के कलेक्टर और एसपी के साथ बैठक कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की। बालाघाट में LWE प्रभावित ब्लॉक बैहर, बिरसा, परसवाड़ा, लांजी के लिए NREGA के दिनों को 100 से 200 तक बढ़ाने को लेकर जानकारी ली है।मुख्यमंत्री चव्हाण यह गोंदिया मे अपने ससुर के अंत्येष्ठीमे सम्मीलीत होने पहुंचे थे।
बैगा और अन्य स्थानीय जनजातियों के लिए विशेष स्थानीय भर्ती अभियान चलाने, अधिकांश एलडब्ल्यूई प्रभावित गांवों और एमपी-एमएच-सीजी ट्राई-जंक्शन के लिए विशेष सड़क संपर्क परियोजना को लेकर चर्चा की।
अधिकारियों को शैडो एरियाज़ में मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी पर ध्यान देने, अधिकांश आंतरिक क्षेत्रों में युवाओं के लिए क्षेत्र विशेष कौशल विकास कार्यक्रम संचालित करने,और स्वदेशी उत्पादों के लिए बाजार विकसित करने संबंधी निर्देश दिए हैं।