केंद्रसरकार के नितीयो के खिलाप मे भाकपा का जिला अधिकारी कार्यालयपर मोर्चा

0
34

गोंदिया,दि.27ः-केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों और राज्य सरकार की निष्क्रय निती के खिलाफ आज 27 अगस्त को महाराष्ट्र राज्य लाल बावटा खेत मजदूर यूनियन गोंदिया जिला द्वारा जिला अधिकारी कार्यालयपर मोर्चा निकाला गया। राज्य उपाध्यक्ष काॅ हौसलाल रहांगडाले,जिला सचिव कॉ शेखर कनोजिया,रामचंद्र पाटिल,प्रल्हाद उके,चरणदास भावे, जिलासह सचिव अशोक मेश्राम,नत्थू मडावी,चैतराम दियेवार,पु्ष्पाबाई कोसरे,डोमाजी बावनकर,शंकर बिजलेकर, वंदना गणवीर,नारायण भलावी,श्यामराव पंधराम इनोने मोर्चे का नेतृत्व किया। जिला अधिकारी को दिये गये निवेदन में वन हक्क जमीन के पट्टे दिये जाय,जिला अधिकारी कार्यालय में प्रलबिंत वनहक के दावे निकाले जाय,प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मकान मकान बनाने वाले लाभार्थी यो को किस्त दिया जाय,महसुल व वन जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बनाने वाले भुमीहिन को पट्टे दिये जाय,प्रधानमंत्री आवास के लिए ड यादी वाले जरूरत मंद ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में मकान मंजूर किया जाय,वृद्ध निराधार अपंग को मिलने वाली राशि 5000 रुपये की जाय,मनरेगा मजदूरों को 200 दिन काम एव600रु मजंदुरी दिया जाने की मांग निवेदन के व्दारा की गयी।प्रतिनिधि मंडल मे हौसलाल रहांगडाले,शेखर कनोजिया,रामचंद्र पाटिल,चरणदास भावे,प्रल्हाद उके,अशोक मेश्राम,पुष्पा कोसरे सामील थे।