वृक्षधरा फाउंडेशन की ओर से नागराधाम में हुआ पौधारोपण, विधायकने किया विकास का वादा

0
24

गोंदिया,दि.9 सितंबरः- पंचमुखी महादेव की नगरी नागराधाम यह तीर्थस्थल सभी क्षेत्रवासियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. पिछले कई वर्षों से शासकीय फंड आने के बावजूद भी यह क्षेत्र आकर्षक का केंद्र नहीं बन पाया. अब इस क्षेत्र का विकास करने के लिए ग्राम के युवाओं ने आगे आते हुए सुंदर पौधों का पौधरोपण कर इस क्षेत्र को सुशोभित करने का बीड़ा स्वयं उठाया और इसकी पहल के तौर पर वृक्षधरा फाउंडेशन शाखा – नागराधाम कि स्थापना कर पौधारोपण अभियान चलाया गया. कार्यक्रम के उद्घाटक के तौर पर विधायक विनोद अग्रवाल प्रमुखता से उपस्थित थे. उन्होंने मार्गदर्शन करते हुए, वृक्षधरा फाउंडेशन का इस पहल के लिए अभिनंदन किया व कुछ दिनों में ही आर्किटेक्ट के साथ आकर इस परिसर का प्लानिंग के साथ विकास करने का वादा किया. कार्यक्रम के कार्यकारी अध्यक्ष ग्राम के सरपंच धनलाल नागपुरे थे.कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में अशोक (गप्पु) गुप्ता (समाजसेवक, कांग्रेस नेता),योगराज रहांगडाले (समाजसेवक, भाजपा गोंदिया जिल्हा सरचिटणीस),शिवमंदिर ट्रस्ट समिति नागराधाम सियाराम मंडाले,पन्नालाल मचाडे,चमनलाल बुडेकर,बिहारीलाल लिल्हारे,डॉ.वेदप्रकाश चौरागड़े (तालुका हेल्थ ऑफिसर),बाबासाहेब बोरसे (पुलिस इंस्पेक्टर ग्रामीण),रमेश लिल्हारे (पूर्व जि. प. सदस्य),टिटूलाल लिल्हारे (ज्येष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता), चमनलाल बिसेन (पूर्व पं. स. उपसभापती), उपसरपंच नरेश नागरिकर,तिजेश गौतम (तालुका अध्यक्ष, भा. ज. यु. मो.), गुड्डाभैया लिल्हारे (तालुका अध्यक्ष किसान कांग्रेस),अजय बान्ते, पुष्पाबाई ढेकवार (पूर्व ग्रा. स.), ममता ताई गणविर, सौ. सरिता बुडेकर, सौ. श्वेता चंद्र बघेले, ग्राम पंचायत सदस्य  मितिन कुंडभरे,  प्रकाश बुडेकर, महेश पगरवार, सौ. खिलेश्वरीताई भेदरे, सौ. कलाबाई चौधरी, सौ. शांताबाई राऊत, सौ. ममता बाई चिखलोंडे, सौ. सरस्वताबाई पगरवार उपस्थित थे. सभीने वृक्षधरा फाउंडेशन के इस कार्य की सराहना की एवं पर्यावरण संतुलन बनाने के इस अभियान में साथ आने का आवाहन भी किया. इस अवसर पर शिक्षक दिन निमित्त ग्राम के अभी सेवानिवृत्त शिक्षकों का सत्कार भी किया गया, साथ ही शहीद मनोज आत्मारामजी बिंझाड़े एवं शहीद राजेन्द्र संतुजी दमाहे तथा स्व. ग्रामपंचायत शिपाई विनोदजी गणविर इनकी स्मृति में वृक्षारोपण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम का मंच संचालन मुरली लिल्हारे एवं आभार प्रदर्शन सुरेन्द्र लिल्हारे ने किया। इस अवसर पर वृक्षधरा फाउंडेशन के मार्गदर्शक  सुरेन्द्र लिल्हारे,सुरेश लिल्हारे, बबलु बारेवार, मंदिर के पुजारी राजू भारती,महेश बडगे, संस्थापक ओम बारेवार, पदाधिकारी एवं सदस्य राकेश दमाहे, विनोद बान्ते, योगेश बारेवार, अजय बारेवार, अजय दमाहे, नितेश शेंडे, अजय लिल्हारे, गिरीसिंग ढेकवार, रूपेश लिल्हारे, सागर बनोटे, निलेश ढेकवार,अरुण राउत, रमेश लिल्हारे, दुर्गाप्रसाद दमाहे, वैभव दमाहे, रमेश लिल्हारे, नितेश बारेवार, शिवम बारेवार, तिलकजी गणविर, गंगाराम लिल्हारे, सुनील नेवारे, राजकुमार लिल्हारे, वीर लिल्हारे, बाल्या राऊत, चुन्नीराजजी पतैहे, मुन्नाजी पतैहे, स्वयंसेविका त्रिवेणी बान्ते, नेहा बारेवार, वर्षाताई ठाकुर, गुंजन ठाकुर, दुर्गा नेवारे, पल्लवी बारेवार, सलोनी तिवडे, पुर्णिमा नेवारे, नंदिनी नेवारे ने सभी पर्यावरणप्रेमी एवं भोले बाबा के भक्तों से इस अभियान में जुड़ने का आवाहन किया एवं ग्रामपंचायत नागराधाम, शिव मंदिर ट्रस्ट समिति तथा प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से सहकार्य करने वाले सभी महानुभाओं का हार्दिक धन्यवाद किया.