वन विभाग ने छापामार कार्यवाही कर 50 हजार से अधिक की लकड़ी चिरान की बरामद

0
47

लांजी(श्रेयष तिडके)। पूर्व लांजी वन परिक्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से किए जा रहे सागौन चिरान की जप्ती की बड़ी कार्यवाही की गई है, प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार 21 सितंबर को वन परिक्षेत्र पूर्व लांजी रेंजर शिशुपाल अहिरवार और उपवन मंडल अधिकारी राजा खरे को मिली सूचना के आधार पर उप वनमंडल अधिकारी लांजी के मार्गदर्शन में लांजी रेंजर व अधिनस्थ वन अमले के द्वारा परिक्षेत्र पूर्व लांजी अंतर्गत चिलोरा ग्राम में सुखचंद उर्फ बंजरिया पिता सिरंजलाल मरार निवासी चिलोरा के घर तथा घर के पीछे सागौन काष्ठ का अवैध रूप से चिरान किए जाने की मुखबीर की सूचना के आधार पर मौके से स्टॉफ के साथ जाकर जप्ती की कार्यवाही की गई और अपराधी सुखचंद के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 एवं काष्ठ चिरान अधिनियम 1984 के तहत वन अपराध दर्ज करते हुए जप्त आरा कटर मशीन के साथ अन्य उपकरण और सागौन लकड़ी एवं सागौन की चिरान को जप्त किया गया। इसके पश्चात जप्त सामग्री को लांजी डिपो परिवहन कराया गया। मंगलवार को की गई इस कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी शिशुपाल अहिरवार, प्रशिक्षु वन क्षेत्रपाल शैलेंद्र चौरसिया, सुनील खोंगल वनपाल, संतोष सोनवाने वनपाल, प्रेमलाल गायकवाड़, कन्हैयालाल गायकवाड़, बुद्धसेन उईके, इलियाज खान, भीकम नारायण, कंगाली नारायण सिंह टेकाम, निशांत सिंह, संजय सिंह चौहान, ऋषभ वैष्णव, छोटी धुर्वे, सखा बैगा, भूपेंद्र चौके, द्वारिका प्रसाद मिश्रा आदि वनरक्षकों के साथ सुरक्षा श्रमिक गुड्डु उईके शामिल रहे।