फर्जीवाड़ा करने वाला कर्मचारी साकेत वानखेड़े सहित 16 लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज

0
265

लाँजी(श्रेयष तिडके)- लाँजी तहसिलदार के फर्जी हस्ताक्षर कर 05 लाख से अधिक रूपयों का फर्जीवाड़ा करने वाला कर्मचारी साकेत वानखेड़े सहित 16 लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने से प्रशासन के साथ जनता मे खलबली मच गयी है।इस मामले मे मुख्य आरोपी साकेत वानखेड़े के साथ ही लांजी पुलिस द्वारा इस मामले में उन लोगों को भी आरोपी बनाया गया है जिनके बैंक खातों में रूपयों का भुगतान किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले के मुख्य आरोपी साकेत वानखेड़े नायब नजीर तृतीय श्रेणी तहसील कार्यालय लांजी ने अन्य आरोपियों राजा स्वामी, रजत पशीने, रविंद्र पशीने, प्रवीण वाहने, ब्रजेश सिंह चौहान, राजिक खान, रमेश मेश्राम, रितेश पशीने, गौरव भालाधरे, कपिल आसटकर, देवेंद्र पांचे, आकाश सिल्हारे, सुशील सोनवाने, दिनेश भंडारकर, विशाल तिड़के से सांठगांठ कर कुल 5 लाख 79 हजार 795 रूपयों की कूटरचित हस्ताक्षर कर हेराफेरी को अंजाम दिया है। उपरोक्त सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अपराध क्रमांक 348/21 के तहत धारा 409, 420, 467, 468, 471, 120बी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।