41.9 C
Gondiā
Thursday, April 18, 2024
Home गुन्हेवार्ता उमेद जिला व्यवस्थापक मनीष कुमार सुरेंद्र पटले रिश्वत लेने के प्रयास में...

उमेद जिला व्यवस्थापक मनीष कुमार सुरेंद्र पटले रिश्वत लेने के प्रयास में एसीबी की हिरासत में

0
104
गोंदिया। महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण जीवनोन्नती अभियान (उमेद) के गोंदिया जिला व्यवस्थापक मनीष कुमार सुरेंद्र पटेल को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेने के प्रयास में गोंदिया एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा धर दबोचा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता प्रिंटिंग प्रेस व्यवसायी द्वारा कार्यालय का प्रिंटिंग का कार्य किया था इसके बकाया बिल 94400 के भुगतान के लिए कुछ दिनों पूर्व जिला अभियान व्यवस्थापक मनीष पटले से मुलाकात की थी जिस पर बिल निकालने के लिए शिकायतकर्ता से  50000 की रिश्वत की मांग की थी किंतु फरियादी द्वारा रिश्वत न देने की इच्छा के चलते उपरोक्त मामले की शिकायत 26 जुलाई 2021 को गोंदिया एसीबी में दर्ज जिसके पश्चात एसीबी द्वारा जांच की गई तथा आरोपी द्वारा फरियादी से 20000 की रिश्वत लेने का प्रयास किया गया उपरोक्त मामले में आरोपी के खिलाफ गोंदिया ग्रामीण पुलिस थाने में भ्रष्टाचार प्रतिबंधक कानून की धारा 7 तथा प्रतिबंधक अधिनियम 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया उपरोक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रश्मि नांदेड़कर, अपर पुलिस अधीक्षक मिलिंद तोतरे के मार्गदर्शन में गोंदिया के एसीबी के पुलिस उप अधीक्षक पुरुषोत्तम अहेरकर ,पुलिस निरीक्षक अतुल तवाड़े ,पो हवा प्रदीप तुलसकर, राजेश शेदरे ,नापोसी योगेश ऊइके, रंजीत बिसेन, नितिन राहंगडाले, राजेंद्र बिसेन, मपोसी वंदना बिसेन, गीता खोबरागडे, तथा वाहन चालक पोहवा देवानंद मारबते द्वारा की गई।